*लम्पी बीमारी को लेकर सरकार नाकाम, प्रतिदिन सैकड़ों गौवंश की मौत*

*लम्पी बीमारी को लेकर सरकार नाकाम, प्रतिदिन सैकड़ों गौवंश की मौत*
*बाड़मेर:-* इन दिन पश्चिमी राजस्थान के बाडमेर जैसलमेर जिले में गायों में लम्पी बीमारी तीव्रता से फैल रही है । जिससे प्रतिदिन सैकड़ों गौवंश की मौत हो रही है । भाजपा जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार गौवंश को बचाने की बजाय राजनीति कर रही है । जिले में हजारों गौवंश मौत के मुंह में समा गए, सरकार बीमारी की शुरुआत में ही चिकित्सा के इंतजाम कर देती तो, आज पशुपालकों को इतने बुरे दिन नहीं देखने पड़ते । किसानों व पशुपालकों की आजीविका का मुख्य साधन पशु है, आज वे अपने पशुओं को खोने का गम जानते है । मेघवाल ने इस संक्रामक बीमारी से जिन पशुपालकों ने अपने पशुओं को खोया है उन्हे आर्थिक सहायता देने की मांग की है । राजस्थान गौसेवा आयोग ने भी इस बार बीमार गायों की सुध नहीं ली । जिले में हजारों गायों की मौत होने के बाद राज्य सरकार के मंत्री व विधायक अब हजारों गौवंश मरने के बाद अब अपनी ओर से खानापूर्ति कर रहे है । हर गांव में सैकड़ों गौवंश के शव खुले में पडे़ सड़ रहे है । अगर समय रहते इन गौवंश का निस्तारण नहीं किया गया तो आगामी समय में बड़ी महामारी फैल सकती है ।