*ग्राम पंचायत अनादरा में निक्षय ग्राम सभा का आयोजन संपन्न किया*

*ग्राम पंचायत अनादरा में निक्षय ग्राम सभा का आयोजन संपन्न किया*

भा

रत सरकार के टी.बी. मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय क्षय निवारण केंद्र सिरोही के तत्वाधान में रेवदर ब्लॉक के अनादरा ग्राम पंचायत में *हमारे गांव टी.बी. न पसारे पांव* योजना के अंतर्गत सरपंच गुलाब कवर  शक्तावत, सरपंच प्रतिनिधि राजेंद्र सिंह सोलंकी, ग्रामदान पूर्व अध्यक्ष गोविंद राम जी चौधरी, सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाध्यापक लालाराम जी माली, ग्राम समिति अध्यक्ष नगर राम चौधरी ,समाजसेवी जीवराज जैन, ग्राम विकास अधिकारी लक्ष्मी लाल जीनगर, अनादरा  चिकित्सालय के  चिकित्साधिकारी डॉ.विपुल कुमार जी सेन, एसटीएलएस. गौतम वैष्णव , एसटीएस श्री रघुवीर सिंह, आशा सुपरवाइजर उमेश झांझरिया, एएनएम संतोष,आशा कार्यकर्ता शिवानी एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता इंदु  बाला , ग्राम वासियों ने *हमारे गांव टी.बी. पसारे पाव टी.बी मुक्त ग्राम पंचायत* पोस्टर विमोचन में भाग लिया ! ग्राम पंचायत अनादरा पर *निक्षय ग्राम सभा* का आयोजन किया गया, जिसमें सीएससी प्रभारी डॉ. विपुल कुमार जी सेन ने टी.बी. रोग के बचाव,उपचार एवं लक्षण बताएं !एसटीएस गौतम वैष्णव ने टी.बी.रोग के जांच के लिए सीएससी अनादरा में निशुल्क जांच करवा उचित समय पर इसका निशुल्क इलाज लेने के बारे में समझाया! एसटीएस रघुवीर सिंह निक्षय पोषण योजना के बारे में बताया! सरपंच प्रतिनिधि श्री राजेंद्र सिंह सोलंकी ने प्रत्येक वार्ड में जो भी आशंकित मरीज की समय पर जांच करवाने के लिए गांव के  सभी नागरिकों  को जिम्मेदारी निभा कर एक जागरूक नागरिक बनने एवं इसके प्रति लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए!  सुपरवाइजर उमेश झाझरिया ने ग्राम वासियों को टी.बी. के लक्षण बताकर उसे पहचान करके लापरवाही न बरतने और समय पर जांच करवाने के बारे में बताया! जिसमें ग्राम के ग्राम वासी मेघवाल रमेश भाई, फकीर मोहम्मद, चंदा सोनी, मनसा राम, मेघवाल, कुकराम देवासी सुखरामजी रेबारी ने भाग लिया!