ग्रामीण डाक सेवक घर-घर जाएंगे ,अब डोरस्टेप पर मिलेगी रिकरिंग पेमेंट की फैसिलिटी
ग्रामीण डाक सेवक घर-घर जाएंगे ,अब डोरस्टेप पर मिलेगी रिकरिंग पेमेंट की फैसिलिटी

नई दिल्ली
ग्रामीण डाक सेवक घर-घर जाएंगे ,अब डोरस्टेप पर मिलेगी रिकरिंग पेमेंट की फैसिलिटी
लोग अब घर बैठे भारत बिलपे प्लेटफॉर्म के जरिए रिकरिंग पेमेंट कैश में कर सकेंगे। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) और नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की सब्सिडियरी भारत बिलपे ने शुक्रवार को इसका ऐलान किया। ये सुविधा IPPB और नॉन-IPPB दोनों ग्राहकों के लिए हैं।सुविधा को लेकर IPPB के MD और CEO जे. वेंकटरामु ने कहा, 'NPCI भारत बिलपे लिमिटेड और IPPB के कोलैबोरेशन के बाद ग्रामीण डाक सेवक और डाक कर्मचारी की मदद से लोगों को डोरस्टेप बिल पेमेंट की सुविधा मिलेगी।'IPPB और नॉन-IPPB ग्राहक बैंक की मोबाइल बैंकिंग सर्विस का उपयोग करके भी मोबाइल पोस्ट-पेड, D2H रिचार्ज, स्कूल फीस और दूसरी यूटिलिटी सर्विस जैसे रिकरिंग ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।
नई सर्विस:
कैश मोड में किसी भी रिकरिंग बिल का पेमेंट
ट्रांजैक्शन अलर्ट और रिमाइंडर सेट कर सकते हैं
बिल पेमेंट ट्रांजैक्शन के लिए शिकायतों को ऑनलाइन रेज/ट्रैक कर सकते हैं