उदयपुर मावली मैं जैन मुनि का भव्य स्वागत

Grand welcome to Jain monk in Udaipur Mavli

उदयपुर मावली मैं जैन मुनि का भव्य स्वागत

उदयपुर मावली मैं जैन मुनि का भव्य स्वागत

आचार्य मुनि ने प्रवचन दिए


मावली में तीन सौ तेले के महान तपस्वी मेवाड़ देशोद्वारक आचार्य जितेन्द्र सूरीश्वर के सुशिष्य महान तपस्वी आचार्य निपुर्णरत्न सूरीश्वर महाराज  राजसुरीश्वर महाराज आदि ठाना छरी पालित संघ का मावली नगर में आगमन हुआ,जिसमे साधु साध्वी, भगवान का रथ, आदि पैदल संघ में पधारे, जिनकी मावली सकल जैन समाज द्वारा मन्दिर से अगुवाई करके गाजे बाजे के साथ पीस पैलेस मावली में आये। वहाँ पर आचार्य मुनि श्री के प्रवचन का समाज जन ने लाभ लिया। पैदल संघ के संघपति केसरीमल दलाल केसर बाई दलाल, अभिषेक जैन, मंत्री अशोक मारवाड़ी, नरेश मारवाड़ी,गणेशलाल खटवड़, सुरेश खटवड, युवक महासंघ अध्यक्ष यागेश मारवाड़ी, मंत्री जयेश जैन, अजीत चपलोत, जयप्रकाश बोकड़िया, विनोद खटवड़, बाबूलाल कुमठ, धर्मेश लोढ़ा, रोहित जैन,आनंद बाफना, रोशनलाल कोठरी, राकेश खटवड, सत्यनारायण महात्मा,राहुल जैन, मोहित सियाल, नीलेश खटवड़, जयेश कुमठ, एवम् महिलाए आदि उपस्थित रही। रात्रि में भक्ति संध्या की धूम रही। संघपति केसरीमल दलाल एवम परिवार साथ रहे।

पत्रकार ओम प्रकाश सोनी मावली