गुड़ामालानी कस्बे में भगवान भरोसे ट्रैफिक व्यवस्था पल - पल होता है यातायात जाम*
Gudamalani traffic system
*गुड़ामालानी कस्बे में भगवान भरोसे ट्रैफिक व्यवस्था पल - पल होता है यातायात जाम*
*गुड़ामालानी/बाड़मेर*
गुडामालानी। उपखण्ड मुख्यालय के अहिसा सर्कल से राजकीय अस्पताल एव राजकीय महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम विद्यालय से लेकर रोडवेज बस स्टेशन तक ट्रैफिक व्यवस्था जाम लगने से आमजन को हो रही परेशानी कस्बे के राजकीय अस्पताल के आगे ज्यादातर सब्जी वालों के बड़े बड़े वाहन सुबह से लेकर शाम तक सब्जी से भरे हुए वाहन मुख्य मार्ग पर खड़े कर देते हैं एवं सब्जी दुकानदार द्वारा खराब सब्जी व प्लास्टिक डालने से आवारा पशुओं सड़क पर घूम रहे हैं इसको लेकर आम जन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है मुख्य सड़क पर जगह जगह ठेले वाले व दुकान के आगे लगे साइन बोर्ड व नो पार्किंग में खड़ी बाइक छोटे वाहन से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है कस्बे के मुख्य सड़क पर चलने वाली लंबे रूट की बसे दर्शनों अधिक चलती है जोधपुर अहमदाबाद सूरत वापी हरिद्वार जयपुर प्राइवेट एवं रोडवेज बसें आवागमन होता है लेकिन गुडामालानी मुख्यालय के राजकीय अस्पताल के आगे आते ही पहिये थम जाते हैंएवं घंटो मस्कृत से निकलना पड़ता है बस चालक ऐसी परेशानी को लेकर अपना रुठ बदलकर बाईपास निकल जाते हैं इसको लेकर स्थानीय यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।राजकीय महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम विद्यालय के आगे एवं राजकीय अस्पताल के आगे ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर गुडामालानी आला अधिकारियों एवं पुलिस प्रशासन को कई बार शिकायत भी दी है लेकिन इसका कोई हल नहीं निकला एव समय पर आला अधिकारी ने कार्रवाई नहीं की तो आमजन को आवागमन आना तो दूर लेकिन पैदल चला कि मुश्किल हो जाएगा।