कैटरीना विकी कौशल की शादी मैं मेहमानों का आना शुरू हुआ आज बहन नताशा पहुंची जयपुर एयरपोर्ट

कैटरीना विकी कौशल की शादी मैं मेहमानों का आना शुरू हुआ आज बहन नताशा पहुंची जयपुर एयरपोर्ट

कैटरीना विकी कौशल की शादी मैं मेहमानों का आना शुरू हुआ आज बहन नताशा पहुंची जयपुर एयरपोर्ट

कैटरीना विकी कौशल की शादी मैं मेहमानों का आना शुरू हुआ आज बहन नताशा पहुंची जयपुर एयरपोर्ट


कटरीना की शादी के लिए बहन नताशा जयपुर पहुंची:परिवार के साथ जयपुर एयरपोर्ट से सीधे वेडिंग वेन्यू के लिए रवाना हुईं
जयपुर
कटरीना कैफ और विक्की कौशल 9 दिसंबर को होने वाली शादी के लिए सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा में मेहमानों का आना शुरू हो गया है।कटरीना कैफ और विक्की कौशल 9 दिसंबर को होने वाली शादी के लिए सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा में मेहमानों का आना शुरू हो गया है। दोनों होटल सिक्स सेंसेस फोर्ट में सात फेरे लेंगे। सोमवार को जयपुर एयरपोर्ट पर कटरीना की बहन नताशा अपने परिवार के साथ पहुंची। वे यहां से सीधे सिक्स सेंसेस फोर्ट के लिए रवाना हो गई।सोमवार को कटरीना के परिवार के 32 सदस्य व अन्य सेलिब्रिटी जयपुर पहुंच रहे हैं। ये सभी लोग मुंबई से एक विमान से दोपहर तक पहुंचेंगे। इनके अलावा अलग-अलग फ्लाइट्स से 8 और सेलिब्रिटी आएंगे। कटरीना और विक्की भी शाम तक एक अलग चार्टर से जयपुर पहुंचेंगे। उनके साथ 12 और सदस्य होंगे।वहीं, बाउंसर्स की टीम भी होटल और एयरपोर्ट पर पहुंच गई है। उन्होंने सिक्योरिटी की व्यवस्था संभाल ली है। सिक्योरिटी को देखते हुए होटल का लैंडलाइन भी बंद करा दिया है। इसके साथ ही सिक्योरिटी टीम को मोबाइल यूज न करने का आदेश दिया गया है। बाउंसर्स को वॉकी टॉकी थमा दिए गए हैं।

रजवाड़ा लुक में है मंडप
इस लैविश शादी के लिए शाही मंडप तैयार किया गया है। मंडप को रजवाड़ा लुक दिया गया है और ये मंडप पूरी तरह शीशे में बंद रहेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रविवार शाम तक मुंबई से शेफ की टीम भी वहां पहुंच रही है। इस टीम में तकरीबन दो दर्जन शेफ शामिल हैं। ये शेफ कुछ स्पेशल और अलग-अलग डिशेज तैयार करेंगे और होटल में पहले से ही काम कर रहे शेफ के साथ मिलकर काम करेंगे।मेहमानों के लिए एयरपोर्ट पर खास सिक्योरिटी का इंतजाम किया गया।पर्सनल बाउंसर धर्मशाला में रुकेगें!​​​​​​​100 बाउंसर जयपुर से होटल सिक्स सेंसेस फोर्ट चौथ का बरवाड़ा में पहुंच गए हैं। वहीं कटरीना कैफ की सुरक्षा के लिए उनके पर्सनल बाउंसर भी आएंगे, ये बाउंसर मुंबई से आज ही होटल पहुंचेंगे। पर्सनल बाउंसर्स के रुकने के लिए चौथ का बरवाड़ा में स्थित मीणा धर्मशाला और चौथ माता ट्रस्ट धर्मशाला में व्यवस्था की गई है।शादी में आने वाले मेहमान एयरपोर्ट से सीधा सवाई माधोपुर के लिए रवाना हो रहे हैं।


PMO के ऑफिसर भी होंगे शामिल
विक कैट वेडिंग में कौन-कौन वीआईपी आएंगे इसे लेकर प्रशासन के पास अभी तक कोई जानकारी नहीं है। प्रशासन के पास सिर्फ 120 गेस्ट के आने की जानकारी है, लेकिन इस लिस्ट से किसी का नाम सामने नहीं आया है। प्रशासन ने इन गेस्ट को डबल वैक्सीनेटेड होने और लेटेस्ट RTPCR की नेगेटिव रिपोर्ट साथ में रखने के निर्देश दिए हैं। सूत्रों के अनुसार, कटरीना कैफ की शादी में PMO(प्रधानमंत्री ऑफिस) से पांच से सात ऑफिसर आएंगे लेकिन कलेक्टर ऑफिस को अभी इसकी जानकारी नहीं है।