भूपाल नोबल्स पब्लिक स्कूल में गुरु पूर्णिमा पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया

भूपाल नोबल्स पब्लिक स्कूल में  गुरु पूर्णिमा पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया

दिनांक:13.07.2022
 **गुरु की महिमा छात्र की गरिमा* 
उदयपुर  के भूपाल नोबल्स पब्लिक स्कूल की प्राचार्या डॉ सीमा नरुका ने बताया कि  भूपाल नोबल्स पब्लिक स्कूल में 
गुरु पूर्णिमा पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया ।
विद्यार्थीयो ने अपने सभी शिक्षको को तिलक लगा कर एवं मौली बांधकर सम्मान किया। विद्यालय के बच्चों ने गुरु महिमा  पर कवितायें एवं गुरु शिष्य परंपरा को एकलव्य द्रोणाचार्य के प्रसंग को लघु नाटिका के रूप में प्रस्तुत कर  गुरु की महिमा छात्र की गरिमा को चरितार्थ किया। विद्यालय के शिक्षको ने भी विद्यार्थीयो को आशीर्वाद स्वरूप अपने विचार रखे।
कार्यक्रम  संयोजन श्रीमती मंजू राठौड़ ने एवं श्रीमती अनुपमा शक्तावत ने धन्यवाद ज्ञापित किया। बी एन संस्थान, विद्या प्रचारिणी सभा के सचिव डॉ महेंद्र सिंह आगरिया और प्रबंध निदेशक व उपमंत्री मोहब्बत सिंह राठौड़ ने सभी गुरुजनों और बच्चों का इस अवसर पर आव्हान किया कि माता, पिता और गुरु इस धरा पर साक्षात ईश्वर के रूप है, हमे सदैव इनकी बात माननी चाहिये और हर मनुष्य को किसी निष्प्रहि, आत्मसाक्षात्कार प्राप्त पंहुंचे हुए संत या महापुरुष जिन्होंने काम, क्रोध, लोभ, मोह, मत्सर रूपी कषायों पर विजय पायी हो को अपना गुरु मानकर उनकी आज्ञानुसार संसार सागर को पार करना चाहिए।