हज यात्रा:70 से ज्यादा उम्र वाले भी जा पाएंगे;हज यात्रा का इंतजार खत्म
हज यात्रा:70 से ज्यादा उम्र वाले भी जा पाएंगे;हज यात्रा का इंतजार खत्म

उदयपुर
हज यात्रा:70 से ज्यादा उम्र वाले भी जा पाएंगे;हज यात्रा का इंतजार खत्म
इंतजार में बैठे तीन साल से जायरीनों के लिए राहत की खबर है। अगले साल होने वाली यात्रा के लिए गाइडलाइन में ऑनलाइन आवेदन की आयु सीमा को बढ़ा दिया गया है।पहले 18 से 65 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को ही आवेदन का मौका दिया गया था। 70 वर्ष से अधिक आयु वाले लोग भी यात्रा के लिए आवेदन कर सकेंगे।पिछले तीन साल से लगातार यात्रा रद्द हो रही है।हज कमेटी संयोजक जहीरुद्दीन सक्का ने बताया कि गाइड लाइन से जिले में 200 और प्रदेश में 700 आवेदन बढ़ने की उम्मीद है।
70 से ज्यादा उम्र वाले अकेले यात्रा नहीं करेंगे:
- 31 मई, 2022 को 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र पूरी करता है,वो आवेदक यात्रा के लिए जा सकेगा |
- अकेले 70+ उम्र के आवेदक पंजीकृत नहीं होंगे।पति-पत्नी, भाई-बहन, पुत्र-पुत्री, पोता-पोती, दामाद-बहू या भतीजा-भतीजी के अलावा किसी को अन्य को अनुमति नहीं दी जाएगी।
- आवेदन प्रक्रिया में गलत जानकारी देने या तथ्य छिपाने पर आवेदन रद्द कर दिया जाएगा। जमा की गई पूरी राशि भी जब्त कर ली जाएगी।