तेलपी खेडा के पास मिला अर्धजला महिला का शव

सिरोही: - तेलपी खेडा के पास मिला अर्धजला महिला का शव, शव का अभी तक नहीं हुआ शिनाख़्त। रेवदर के ग्राम पंचायत उडवारिया से तेलपी खेडा के पास जंगल के रास्ते के किनारे मिला अर्धजला महिला का शव, शव की शिनाख्त जारी है,एफएसएल टीम, एमओबी, बीएसटी टीम, एडीसन एसपी अमर सिंह, डॉ देवेन्द्र सिंह,थानाधिकारी गीता सिंह, हैड कांस्टेबल खिम सिंह जी व पोलिस जाब्ता तेनात रहा आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे, जल्द से जल्द मामले का होगा खुलाशा, आरोपियों ने जंगल के रास्ते मे मामले को अंजाम दिया,