हनुमान जन्मोत्सव की तैयारी को लेकर बजरंग सेना मेवाड़ की बैठक

हनुमान जन्मोत्सव की तैयारी को लेकर बजरंग सेना मेवाड़ की बैठक
उदयपुर 2 मार्च हनुमान जन्म उत्सव की तैयारी को लेकर बजरंग सेना मेवाड़ द्वारा बैठक रखी गई सेना केसंस्थापक कमरेंद्र सिंह पवार ने बताया कि आगामी 12 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव है जिसके साथ 7 दिन पहले हमारे कार्यक्रम प्रारंभ हो जाते हैं उसी को लेकर आज इस बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक में सर्व सहमति से निर्णय लिया गया के 5 अप्रैल से साप्ताहिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा जिसमें 11 अप्रैल को विशाल शोभायात्रा टाउन हॉल कार्यालय से निकल जाएगी जो विभिन्न मार्गो से होती हुई पुनः कार्यालय टाउन हॉल पर समापन होगा इसके पश्चात लंगर प्रसाद जी का भी कार्यक्रम किया जाएगा बजरंग सेवा के संभागीय अध्यक्ष सुनील कालरा ने बताया के 11 अप्रैल को शोभायात्रा में कई सारी आकर्षित झांकियां रहेगी वहीं दूसरी ओर सेना के पुखराज सिंह राजपुरोहित ने बताया कि आज की इस बैठक में आए मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के शहर जिला अध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ और पूर्व महापौर पारस सिंघवी का सभी सेवा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत और अभिनंदन किया गया वही बजरंग सेना के एडवोकेट निर्मल पंडित ने बताया कि महाकुंभ प्रयागराज से उदयपुरआए किन्नर अखाड़े के महंत का भी इस बैठक में स्वागत और अभिनंदन किया गया और सभी को सेना के मातृशक्ति कविता गोरी राय ने तिलक लगाकर लाचा बांदा इस मौके पर करणवीर सिंह राठौड़ शिव सिंह सोलंकी रमेश चौहान मुकेश सिंह रावत ऋषभ सिंह गहलोत सुरेश स्टाइलरामानी रंजीत खोखर विनोद राठौड़ शंकर माली मधुबाला सोनी बसंती वैष्णव कंचन राजपूत भीष्म purswani आदि उपस्थित थे