चित्रावास में सर्वाधिक व सेमड़ में सबसे कम हुआ मतदान-कल होगी मतगणना,सायरा में 55.47%, झल्लारा में 60.80% मतदान
चित्रावास में सर्वाधिक व सेमड़ में सबसे कम हुआ मतदान-कल होगी मतगणना,सायरा में 55.47%, झल्लारा में 60.80% मतदान

उदयपुर,सायरा
चित्रावास में सर्वाधिक व सेमड़ में सबसे कम हुआ मतदान-कल होगी मतगणना,सायरा में 55.47%, झल्लारा में 60.80% मतदान
जिला परिषद के वार्ड-1 के उपचुनाव सोमवार को हुए,जिसमें सायरा ब्लॉक की 21 ग्राम पंचायतों के 70 बूथों पर 55.47 प्रतिशत मतदान हुआ।चित्रावास में सर्वाधिक 73.86 प्रतिशत व सेमड़ में सबसे कम 42.70 प्रतिशत मतदान हुआ। सुबह 7.30 बजे मतदान शुरू हुआ, जो शाम 5.30 बजे तक चला। मतगणना गुरुवार को उदयपुर में होगी।चुनाव क्षेत्र के 48,708 मतदाताओं में से 27020 मतदाताओं ने मत डाले।पूर्व मंत्री डॉ. मांगीलाल गरासिया ने चित्रावास बूथ पर मतदान किया।सेमड़ में भाजपा के प्रभारी डीसी मेघवाल व सुरेश सोनी ने ऑटो के द्वारा 102 वर्ष की महिला केसी बाई पालीवाल को मतदान केंद्र तक पहुंचाया।
कांग्रेस के डॉ. मांगीलाल गरासिया, देहात कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष लालसिंह झाला, प्रधान सवाराम गमेती, उपप्रधान भारतसिंह बारहठ व यूथ कांग्रेस के निवर्तमान जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह झाला ने हर बूथ पर जाकर मतदान की स्थिति का जायजा लिया। भाजपा प्रत्याशी वालसिंह चंदाणा के साथ उपजिला प्रमुख पुष्कर तेली ने सभी बूथों पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं का हौसला अफजाई किया।मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।