हिमाचल की बेटी मानसी राणा का स्कूल पहुंचने पर जोरदार स्वागत

तलमेहडा स्कूल की छात्रा मानसी राणा का स्कूल पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत
जिला ऊना उपमंडल बंगाणा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तलमेहडा स्कूल के प्रधानाचार्य जीवन मोदगिल ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे स्कूल की छात्रा मानसी राणा ने जहां पर शिक्षा के क्षेत्र में स्कूल का नाम रोशन किया है।बहीं पर स्काउट एवं गाइड में महामहिम राज्यपाल पुरस्कार, सहित अंतरराष्ट्रीय कल्चरल जंबूरी ऐक्टिविटीज के साथ साथ थ्रो बाल में पांच बार हिमाचल प्रदेश की टीम का नेतृत्व कर स्कूल माता-पिता व क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
बहीं पर मानसी राणा ने हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के वाटर स्पोर्ट्स सैंटर पौंग डैम में हिमाचल प्रदेश वाटर स्पोर्ट्स सैंटर में जूनियर टीम में वैस्ट स्विमर चुना गया था। जिसमें बिलासपुर के लोहणू डैम में ट्रायल पास कर नैशनल ड्रैगन वोट एंव ट्रेडीशनल चैम्पियनशिप प्रतियोगिता जो कि केरला के अल्पी में 16 जनवरी से 19 जनवरी तक हुई प्रतियोगिता में बढ़िया प्रदर्शन कर स्कूल माता-पिता व क्षेत्र सहित जिला ऊना का नाम रोशन किया है।
बहीं पर मानसी राणा ने इसका सारा श्रेय हिमाचल प्रदेश वाटर स्पोर्ट्स ऐसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष डॉ राजीव कुमार, राज्य महासचिव रितेश आहलुवालिया, सीनियर ट्रेनिंग अधिकारी राकेश वालिया, ट्रैनिंग अधिकारी व टीम मैनेजर श्याम लाल, ट्रैनिंग अधिकारी संजीव कुमार सहित स्काउट एवं गाइड की डीओसी मैडम सोनू कुमारी सहित स्कूल स्टाफ सदस्यों को दिया है।
जीवन मोदगिल ने जानकारी देते हुए बताया कि मानसी राणा स्कूल की एक होनहार आल राउंडर खिलाड़ी है।हमारे स्कूल, स्टाफ व क्षेत्र की जनता को इस वेटी पर नाज है।इस मौके पर स्कूल स्टाफ सदस्यों में प्रवक्ता अनिल कुमार,मदन लाल,अमित कुमार, विरेन्द्र कुमार, सुनील संधू, सुरेन्द्र शर्मा, रजनीश कुमार, राके