हिन्दू जागरण समिती ने नववर्ष वाहन रैली निकाली, सैकड़ो की संख्या में वाहन उपस्थित रहे।

Hindu Jagran Samiti took out a new year vehicle rally, hundreds of vehicles were present.

हिन्दू जागरण समिती ने नववर्ष वाहन रैली निकाली, सैकड़ो की संख्या में वाहन उपस्थित रहे।

सिरोड़ी:- 
हिन्दू जागरण समिती ने नववर्ष वाहन रैली निकाली, सैकड़ो की संख्या में वाहन उपस्थित रहे।

सिरोड़ी कस्बे के नजदीक सनवाडा से सुबह 8 बजे हिन्दू जागरण समिती ने नववर्ष वाहन रैली निकाली, भारत माता की जयघोष के साथ रैली प्रारंभ की , रैली सनवाड़ा गांव के मुख्य चौराहों व गलियों से होते हुए  सिरोड़ी ,वाण, असावा, उड़वारिया व देवक्षेत्र पहुंची, समस्त गांवों में रैली का लोगों ने पुष्प वर्षा कर लिया स्वागत, गांवों में युवाओं ने भारत माता की जय, वन्दे मातरम् व जय श्री राम की जयघोष से गूंजी गांवों की गलियां साथ ही देश भक्ति के तरानों के साथ युवाओं ने जोश के साथ लिया हिस्सा, देवक्षेत्र महादेव मंदिर के प्रांगण में रैली का हुआ समापन, समापन समारोह में श्री 1008 प्रकाशगिरी महाराज, हिन्दू जागरण समिती अध्यक्ष चतराराम चौधरी, तहसील कार्यवाह रामसिंह, सामाजिक समरसता प्रमुख भंवरदास, जिला महाविधालय प्रमुख रणछोड़राम चौधरी, भाजपा मण्डल अध्यक्ष लक्ष्मण कोली, सरपंच जेताराम चौधरी, नरसाराम चौधरी व सैकड़ो युवा उपस्थित रहे।