सम्मान - दिवगंत ठाकुर सा. सरदार सिंह ओपावत को मरणोपरांत श्रीमाल गौरव रत्न भूषण पुरस्कार से नवाजा गया
सम्मान - दिवगंत ठाकुर सा. सरदार सिंह ओपावत को मरणोपरांत श्रीमाल गौरव रत्न भूषण पुरस्कार से नवाजा गया

सम्मान - दिवगंत ठाकुर सा. सरदार सिंह ओपावत को मरणोपरांत श्रीमाल गौरव रत्न भूषण पुरस्कार से नवाजा गया
भीनमाल नगर ने दिवंगत कर्मयोगी ठाकुर सरदार सिंह ओपावत को किया याद कर स्वर्गारोहणोपरान्त श्रीमाल गौरव रत्न भूषण अलंकार से ओपावत परिवार को संस्तुत कर विभूषित किया गया
भीनमाल
स्थानीय भगवान वराहश्याम मंदिर सत्संग भवन परिसर में भीनमाल नगर की ओर से कोरोना 19गाइडलाइन का पालन करते हुए 36 कौम के सर्व समाज द्वारा कर्मयोगी समाज सेवी ठाकुर सरदार सिंह ओपावत के आसामयिक देहावसान पर याद किया।अतएव उनकी आत्म शांति के लिए सर्व समाज द्वारा वराह श्याम सत्संग भवन में भीनमाल में नारायण पूजा अर्चना धूप दीप अगर से स्तवन किया गया।नगर के बन्धुजनों ने सोमवार सायं मंदिर में भगवान विष्णु व आशुतोष की पूजा अर्चना कर याद किया गया।
ठाकुर शेखर व्यास ने कहा की ओपावत द्वारा आमजन की भागीदारी सुनिश्चित कर सर्वजन हितार्थ व सर्व जन सुखाय की वृत्ति से राष्टृ सेवा के विविध प्रकल्प को सफल बनाने के साथ बहु आयामी व्यक्तित्व का धनी बताया। दिनेश दवे ने बताया की स्व सरदार सिंह ओपावत द्वारा क्षेमंकरी माताजी मंदिर के विकास विस्तार कर एक सफल स्वयं सेवक बन सच्चे राष्टृ भक्ति से ओत प्रोत नेतृत्व मय जीवन रहा। डॉ अरुण दवे ने कहा कि उनका जीवन एक सरल सौम्य सहज स्वभाव वाला प्रेरकमय जीवन रहा। कन्हैयालाल खंडेलवाल ने ओंपावत के अनुकरणीय योगदान को याद किया गया। जोरावरसिंह राव ने ओपावत की जीवनी पर प्रकाश डाला l श्री महाकवि माघ संस्थान के डॉ घनश्याम व्यास ने कर्मयोगी ओंपावत के व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तृत जीवन दर्शन के साथ सभा में भाव उदगार प्रकट किये व उनके अनुकरणीय कार्यों से अवगत करवाया । समाज सेवी इंजीनियर नेनाराम चौहान ने उनका प्रेरणा मय भाव से उत्कृष्ट सेवा व समाज सेवी जनोपयोगी कार्य करने व अतिव महत्वपूर्ण भूमिका रही। मोहन सिंह सिसोदिया व श्रवणसिह राव ने उनकी आध्यात्मिक भक्ति व नेतृत्व शक्ति प्रेरणा पुंज रही।हमे विभूति के प्रेरक पथ पर अग्रसर बन हम राष्ट्र सेवा में अग्रसर हो। शोक सभा के अंत में ओपावत परिवार को स्वर्गारोहणोपरान्त श्रीमाल गौरव रत्न भूषण अलंकार् पत्रक संस्तुत् किया गया lशोक सभा का संचालन डॉ घनश्याम व्यास द्वारा किया गया। अंत में शांति पाठ कर दो मिनिट का सभी ने मौन रखा व दिवंगत आत्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित कियें।
इस मौके पर शेखर व्यास, श्याम खेतावत,मोहनसिंह सिसोदिया,नेनाराम चौहान,ओमप्रकाश माहेश्वरी,हीरालाल माली, मोतीलाल सोलंकी, जोरावरसिंह राव, कन्हैयालाल खण्डेलवाल,डा अरूण दवे,डाक्टर घनश्याम व्यास, श्रवणसिह राव,अशोकसिंह ओंपावत, कपूरजी जीनगर, जोरसिंह देवडा, रशीदखां,वेलाराम घांची, देवेन्द्र भंडारी, सुमेरमल जीनगर, जबराराम भाटी,मोहब्बत सिह,सांवलाराम परमार,विजय सिंह राव, पारसमल घांची,भरत सिंह राव,पारस मोदी,विक्रम सिंह आर्य, रविशंकर दवे, दिनुखां, जगदीश शर्मा, सुरेश एम बोहरा, दिनेश दवे सहित
भारी संख्या में कई गणमान्य बन्धु उपस्थित रहे ।