उदयपुर रेलवे स्टेशन के सामने भीषण हादसा

उदयपुर रेलवे स्टेशन के सामने भीषण हादसा


उदयपुर रेलवे स्टेशन के सामने भीषण हादसा कार व बाइक में भिड़ंत  बाइक को बचाने के लिए कार चालक ने लगाया चलती गाड़ी में हैंड ब्रेक कार की गति के कारण अचानक बाइक के आने से कार चालक ने बाइक चालक को बचाने के लिए मिलेक्ट्री की दीवार की ओर कार को मोड़ दिया जिससे कार के आगे के परखच्चे उड़ गए कार को हुआ भारी नुकसान गलती बाइक चालक की बताई जा रही है पर कार चालक की गति भी इतनी तेज थी कि ब्रेक लगाने की आवाज बहुत दूर तक सुनाई डी और हादसा इतना भयंकर हुआ कि कार गोल घूम गई कार चालक ने स्थिति को बहुत संभालने की कोशिश की जिससे  बड़ा हादसा होते-होते टल गया इसमें बाइक चालक को सिर  मैं चोट लगी जिसके कारण उसे अस्पताल रेफर
किया गया कार चालक ने ही एंबुलेंस को बुलाकर बाइक चालक को हॉस्पिटल पहुंचाया. इसमें गलती बाइक चालक की बताई जा रही है