ध्यान दें मोबाइल चलाने वाले: आपकी ID पर कितने सिम एक्टिवेट

ध्यान दें मोबाइल चलाने वाले: आपकी ID पर कितने सिम एक्टिवेट

ध्यान दें मोबाइल चलाने वाले: आपकी ID पर कितने सिम एक्टिवेट

नई दिल्ली
ध्यान दें मोबाइल चलाने वाले: आपकी ID पर कितने सिम एक्टिवेट

सरकार ने एक पोर्टल भी तैयार किया है,  पता लगाने के लिए कि आपकी ID पर कितने सिम एक्टिवेट हैं|  एक ID पर 9 सिम एक्टिवेट किए जा सकते हैं|आपको इस बात का पता नहीं होता है कि हमारी ID पर कोई दूसरा व्यक्ति सिम चला रहा होता है।यदि आपकी ID पर भी कोई इस तरह से सिम चला रहा है तब वो आपको मुसीबत में भी डाल सकता है।दूरसंचार विभाग ने ज्यादा सिम रखने वालों पर  कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। यदि कोई ग्राहक तय नंबर से ज्यादा सिम रखता है,तब उसे सभी सिम की KYC करनी होगी।KYC के लिए ग्राहकों को 60 दिन का और विकलांग ग्राहकों ,इंटरनेशनल रोमिंग, बीमार को 30 दिनों का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।

 कितने सिम रजिस्टर्ड, ऐसे पता करें?


दूरसंचार विभाग ने टेलिकॉम एनालिटिक्स फॉर फ्रॉड मैनेजमेंट एंड कंज्यूमर प्रोटेक्शन (TAFCOP) तैयार किया है। tafcop.dgtelecom.gov.in एक पोर्टल भी लॉन्च किया है। पोर्टल में देशभर में चालू सभी मोबाइल नंबर का डेटाबेस अपलोड है। पोर्टल के जरिए स्पैम और फ्रॉड पर लगाम लगाने की कोशिश की गई है। |यदि कोई आपकी ID पर सिम चला रहा है तब उसकी शिकायत भी कर सकते हैं।  30 सेकेंड का प्रोसेस है।

स्टेप बाय स्टेप

  •  पहले tafcop.dgtelecom.gov.in पोर्टल पर जाएं।
  • अपना मोबाइल नंबर डालें और OTP से लॉगइन करें।
  • अब उन सभी नंबर्स की डिटेल आ जाएगी जो आपकी ID से चल रहे हैं।
  •  ऐसा नंबर है जिसे आप नहीं जानते, तब उसकी रिपोर्ट कर सकते हैं।
  • इसके लिए नंबर और 'This is not my number' को सिलेक्ट करें।
  • अब ऊपर की तरफ दिए बॉक्स में ID में लिखा नाम डालें।
  • अब नीचे की तरफ Report के बॉक्स पर क्लिक कर दें।
  • शिकायत करने के बाद आपको एक टिकट ID रिफरेंस नंबर भी दिया जाता है।