कैसा हो उत्तराखंड? आम आदमी पार्टी ने शेयर किए लोगों के सुझाव

कैसा हो उत्तराखंड? आम आदमी पार्टी ने शेयर किए लोगों के सुझाव

कैसा हो उत्तराखंड? आम आदमी पार्टी ने शेयर किए लोगों के सुझाव

हरिद्वार। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में इस बार भाजपा और कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी भी दांव लगा रही है। चुनावी समर में पूरी तरह कूद चुकी भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी इन दिनों जनता के बीच जाकर संवाद स्थापित करने और विश्वास कायम करने की कोशिश में जुटी है। इसके लिए गांव-गांव, घर-घर जाकर राजनीतिक दल अपने पक्ष में माहौल बनाने में जुटे हुए हैं। सभी मुख्य पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा भी कर दी है। इससे पहले आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने उत्तराखंड दौरे पर घोषणा की थी कि पूर्व कर्नल अजय कोठियाल उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार होंगे। चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने लोगों से सुझाव मांगे थे। लोगों ने जो सुझाव दिए, अब पार्टी उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Koo App पर शेयर भी कर रही है। इस संबंध में अजय कोठियाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Koo App पर मैसेज शेयर करते हुए कहा कि हमने पिछले दिनों सोशल मीडिया के माध्यम से जनता से 'कैसा उत्तराखंड वो चाहते हैं', इस पर सुझाव मांगे थे। हमें युवाओं, महिलाओं, पूर्व सैनिकों व अन्य सभी लोगों से बहुत अच्छे सुझाव मिले। आज से हम रोजाना अपने पेज पर हमें प्राप्त हुए सुझावों को आपसे शेयर करेंगे। पहला मैसेज हम घनसाली विधानसभा के आशुतोष सेमवाल का शेयर कर रहे हैं, आशुतोष सेमवाल ने हमें बताया है कि वो कैसा उत्तराखंड चाहते हैं।

दिल्ली से वीडियो बनाकर लोग कर रहे शेयर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 'एक मौका केजरीवाल को' अभियान लॉन्च किया है। इसके तहत केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से अपील की कि वे राजधानी में हुए अच्छे कामों का वीडियो बनाएं। इतना ही नहीं इन वीडियो को उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा और उत्तराखंड जैसे चुनावी राज्यों में शेयर करें। ताकि इन राज्यों के लोग हमें मौका दें, जिससे हम वहां अच्छे काम कर पाएं। लोग अब दिल्ली से वीडियो बनाकर शेयर भी कर रहे है। आम आदमी पार्टी उत्तराखंड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Koo App पर एक ऐसा ही एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि उत्तराखंड का ये लाल अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहता है, इन्होंने आप सभी के नाम संदेश भेजा है। जानिए आखिर दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने किया क्या है।

Koo App
हमने पिछले दिनों सोशल मीडिया के माध्यम से जनता से ”कैसा उत्तराखंड वो चाहते हैं”, इस पर सुझाव मांगे थे हमें युवाओं, महिलाओं, पूर्व सैनिकों व अन्य सभी लोगों से बहुत अच्छे सुझाव मिले हैं आज से हम रोजाना अपने पेज पर हमें प्राप्त हुए सुझावों को आपसे शेयर करेंगे पहला मैसेज हम घनसाली विधानसभा के आशुतोष सेमवाल का शेयर कर रहे हैं, आशुतोष सेमवाल ने हमें बताया है कि वो कैसा उत्तराखंड चाहते हैं - Colonel Ajay Kothiyal (@ColAjayKothiyal) 24 Jan 2022

बता दें कि उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव एक चरण में 14 फरवरी को मतदान होगा। इसके लिए 21 जनवरी को अधिसूचना जारी कर दी गई है। 28 जनवरी को नामांकन की आखिरी तारीख है। 29 जनवरी को नामांकन की स्क्रूटनी होगी और 31 जनवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 14 फरवरी को पूरे प्रदेश में वोट डाले जाएंगे। इसके नतीजे 10 मार्च को आएंगे। पिछली बार यानी 2017 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश में 15 फरवरी को वोट डाले गए थे, जबकि वोटों की गिनती 11 मार्च को हुई थी।