भाजपा जालोर ने द्वारा 26 नवंबर को आयोजित होगी विशाल जन आक्रोश रैली
भाजपा जालोर ने द्वारा 26 नवंबर को आयोजित होगी विशाल जन आक्रोश रैली

भाजपा जालोर ने द्वारा 26 नवंबर को आयोजित होगी विशाल जन आक्रोश रैली
जालोर
भाजपा प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार भाजपा जालोर द्वारा राजस्थान की जनता को धोखा देने वाली गहलोत सरकार के खिलाफ आगामी 26 नवंबर को विशाल धरना आयोजित कर राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा जाएगा!वर्तमान सरकार से आम जनता पूरी तरह से त्रस्त है इस लिए भाजपा जालोर द्वारा जन हितेषी मुद्दों को लेकर विशाल धरने ( जन आक्रोश रैली) में पूरा जिला भाजपा परिवार उपस्थित रहेगा।इस दौरान भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं रानीवाड़ा विधायक नारायणसिंह देवल, जालौर सिरोही सांसद देवजी भाई एम पटेल, जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली जालौर भाजपा संगठन प्रभारी महेंद्र बोहरा जिला प्रमुख राजेश राणा, जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग, भीनमाल विधायक पुराराम चौधरी, आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित, साँचोर पूर्व विधायक जीवाराम चौधरी, आहोर पूर्व विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित जालोर पूर्व विधायक अमृता मेघवाल जालौर नगर सभापति गोविंद टॉक उपसभापति अंबालाल व्यास उप जिला प्रमुख पेपी देवी चौधरी जालोर पूर्व जिला प्रमुख बनेसिंह गोहिल सांचौर भाजपा प्रत्याशी दानाराम चौधरी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष गजेंद्रसिंह सिसोदिया किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष धुंखाराम राजपुरोहित ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष ओबाराम देवासी महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मंजू सोलंकी एसटी मोर्चा जिलाध्यक्ष डॉ रमेश राणा अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष मिश्रीमल मेघवाल अल्पसंख्य मोर्चा जिलाध्यक्ष मेहबुब खां पूर्व मंत्री धनाराम पुरोहित भूपेंद्र देवासी पूर्व जिलाध्यक्ष रविंद्रसिंह बालावत अमीन चंद जैन गेनाराम मेघवाल भीनमाल नगर पालिका पूर्व चेयरमैन सांवलाराम देवासी प्रदेश ओबीसी मोर्चा कोषाध्यक्ष आवड़दान चारण भाजपा के वरिष्ठ नेता मोतीराम चौधरी भाजपा नेता मिलाप चंद मेहता प्रधान एवं उपप्रधान, पूर्व प्रधान व भाजपा जिला पदाधिकारी व सभी मोर्चा जिला पदाधिकारी, मंडल प्रभारी, सभी भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता व सभी मोर्चो के मंडल अध्यक्ष एवं सम्पूर्ण मंडल कार्यकारणी, शक्ति केंद्र संयोजक एवं प्रभारी, एवं बूथ अध्यक्ष कार्यक्रम के जिला एवं मंडल संयोजक एवं प्रभारी उपस्थित रहेंगे !जालोर भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव ने बताया कि - वर्तमान में इस सरकार के महिलाएं एवम बेटियां खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है प्रतिदिन समाचारों में महिला उत्पीड़न के मामले बढ़ रहे है एवम ये सरकार चुप्पी साधे बैठी है किसी भी प्रकार की कार्यवाही नही की जा रही है ऐसे विभिन्न मुद्दों को लेकर 26 नवंबर को धरना आयोजित किया जा रहा है।जालौर आंदोलन जिला संयोजक खेमराज देसाई ने कहा कि - राजस्थान सरकार द्वारा किसानों को समय पर लाइट पानी की सुविधा उपलब्ध नही करवाई जा रही है भाजपा सरकार के समय किसानों को लाइट में जो सब्सिडी मिलती थी वो भी राजस्थान की इस निक्कमी सरकार ने बन्द करके आम जन के लाइट बिलो में भारी बढ़ोतरी करके आम जन पर प्रहार किया है । कॉंग्रेस राज में आज किसान , मध्यमवर्ग एवम आम जन दुखी एवम त्रस्त है । कॉंग्रेस आमजन की सुविधाओं को भूलकर घोटालों में लगी है । कांग्रेस सरकार द्वारा किसानों के ऋण माफी का जो वादा किया गया वो पूरा नही किया गया है आज किसान पानी की समस्या से जूझ रहा है , कॉंग्रेस सरकार द्वारा किसानों के सहयोग हेतु किसी भी प्रकार का सहयोग नही दिया जा रहा है । राजस्थान का अन्नदाता आज सरकार की नीतियों के कारण परेशान है ।कांग्रेस पार्टी द्वारा विधानसभा चुनाव 2018 में किसान / जनता से कहा था कि राजस्थान में बिजली प्रबन्धन में राज्य सरकार फेल हुई । सरकार के कुप्रबंधन एवं उदासीनता के कारण ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में 7 से 8 घण्टे बिजली कटौती ( गुल ) की जा रही है । राजस्थान में मध्यम वर्ग के परिवारों को 6 रूपये 50 पैसे प्रति यूनिट ( 100 यूनिट तक ) और 7 रूपये 50 पैसे प्रति यूनिट ( 500 यूनिट तक ) एवं सर्विस चार्ज में भारी बढ़ोतरी के कारण कांग्रेस ने जनता की कमर तोड़ दी है। सरकार का वित्तीय प्रबन्धन पूर्णरूप से फैल हो चुका है , जिसके कारण कोयला कम्पनियों का 2700 करोड़ रूपये का भुगतान समय पर नहीं होने के कारण पूरे राजस्थान में बिजली की त्राहि - त्राहि मच रही है । किसानों को कृषि विजिलेन्स द्वारा परेशान किया जा रहा है । कृषि कनेक्शनों में 31 दिसम्बर 2012 तक कट ऑफ तारीख के मांग पत्र जमा करवाने वाले 70,000 किसानों के कनेक्शन नहीं करवाकर कांग्रेस सरकार किसानों के साथ अन्याय कर रही है । राज्य की कांग्रेस सरकार ने 24 घण्टे घरेलू बिजली , किसानों को 8 घण्टे बिजली की आपूर्ति का वादा किया , किन्तु 6 घण्टे भी विद्युत सप्लाई नहीं हो रही है ।भाजपा की पूर्ववर्ती सरकार ने किसानों के बिलों में 833 रूपये प्रति माह का अनुदान दिया था , जिसे भी कांग्रेस सरकार ने बंद कर दिया है ।