उदयपुर में कन्हैया की हत्या से सर्व श्रीमाली ब्राह्मण के लोगों में भारी आक्रोश।

उदयपुर में कन्हैया की हत्या से सर्व श्रीमाली ब्राह्मण के लोगों में भारी आक्रोश।


विषय- 1. उदयपुर में दिनदहाड़े हिंदू युवक की इस्लामिक जिहादीयों द्वारा दुकान में घुस कर की गई नृसंश हत्या के संदर्भ में । 
 2. साथ ही प्रतिदिन हिंदू समाज को धमकियों का क्रम बढ़ता ही जा रहा है जिस पर कठोर कार्रवाई करने की आवश्यकता है।
राजस्थान के उदयपुर मे दहशतगर्दियों द्वारा कन्हैयालाल साहू की बेरहमी से की गई हत्या की सर्व  श्रीमाली समाज ने इसकी  कड़ी भर्त्सना की है। घटना की निंदा की है। सर्व श्रीमाली समाज  के नेतृत्व मे समाज के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार  को कलेक्ट्रेट पंहुचकर राष्ट्रपति के नाम अपर कलेक्टर तारा चंद मीणा को ज्ञापन सोंपा ।इसमें आरोपितों को मृत्युदंड की सजा सुनाए जाने की मांग की गई है।सर्व श्रीमाली ब्राह्मण ने ऐसी घटना दोबारा न हो, इसे लेकर सक्रियता दिखाई है। विरोध प्रदर्शन कि जानकारी देते हुवे जितेश श्रीमाली ने बताया कि ज्ञापन सोंपने के दौरान समाज के बैनर के साथ तखितयॉ पर स्लोगन लिखकर  मौन विरोध प्रदर्शन किया इसमें श्रीमाली समाज के मधुसूदन श्रीमाली,, रविंद्र जी श्रीमाली, इंद्र श्रीमाली , हेमन्द्र श्रीमाली,महेश जी, प्रफुल्ल श्रीमाली, डॉ.भारत भूषण ओझा, भूपेंद्र श्रीमाली करधर, दुष्यंत ओझा, भरत श्रीमाली, देवीलाल श्रीमाली, चेतन श्रीमाली,जयदिप, ध्रुव श्रीमाली दिनेश श्रीमाली, डॉक्टर हर्षवर्धन, डॉ मनीष, देवेंद्र,शैलेन्द्, श्रीमाली प्रदीप श्रीमाली, जयंत ओझा, महेश श्रीमाली उमेश श्रीमाली, ओम प्रकाश श्रीमाली, बसंती लाल जी श्रीमाली महेश त्रिवेदी, मनीष श्रीमाली, जतिन श्रीमाली, देवेंद्र श्रीमाली, दीपक दवे , देवीलाल बड़गांव, राकेश ओझा , बसंती लाल जी श्रीमाली, राहुल श्रीमाली ,राकेश श्रीमाली, भरत श्रीमाली, जयंत ओझा, लोकेश ओझा दुष्यंत ओझा, मनोज श्रीमाली समाज जनों ने ज्ञापन पर हस्ताक्षर कर अपने विरोध प्रदर्शन किया जिसमें मुख्य दो मांगों को रेखांकित किया गया