महाविद्यालय में अन्यप्रयोजनार्थ छात्रावास के विरोध में सड़क पर उतरे सैकड़ों छात्र
महाविद्यालय में अन्यप्रयोजनार्थ छात्रावास के विरोध में सड़क पर उतरे सैकड़ों छात्र

महाविद्यालय में अन्यप्रयोजनार्थ छात्रावास के विरोध में सड़क पर उतरे सैकड़ों छात्र
भीनमाल
महाविद्यालय की जमीन पर अन्य प्रयोजनार्थ बनाये जा रहे हॉस्टल के विरूद्ध आंदोलन पर उतरे छात्र |
भीनमाल | राजकीय महाविद्यालय भीनमाल में स्थानीय प्रशासन द्वारा प्रस्तावित स्कुली बालिकाओं के छात्रावास को लेकर महाविद्यालय के सैकड़ो छात्र विरोध पर उतरे | छात्रनेता पंकज परिहार ने बताया कि जहां एक तरफ सरकार उच्च शिक्षा के लिए बड़े बड़े दावे कर रही हैं, वही यहां पर स्कुल की बालिकाओं के नाम पर कॉलेज की जमीन पर हॉस्टल बनाने के प्रस्ताव भेजे जा रहे हैं | जबकि कॉलेज छात्रों के लिए आवश्यक संसाधन, भवन इत्यादि के लिए हम बरसों से मांग कर रहे हैं, उस पर प्रशासन या सरकार द्वारा कभी कोई संज्ञान नही लिया जाता हैं | इस प्रस्ताव को अपास्त कर उक्त हॉस्टल को अन्यत्र स्थानान्तरित करने की मांग को लेकर सैकड़ो विद्यार्थियों ने उपखंड अधिकारी के मार्फत महामहिम राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उच्च शिक्षामंत्री व उच्च शिक्षा आयुक्त के नाम पर ज्ञापन दिया | इस दौरान राज फुलवारिया ने कहा कि कॉलेज की जमीन कॉलेज विद्यार्थियों के लिए ही उपयोग में ली जाये, अन्य प्रयोजनार्थ कॉलेज की जमीन का उपयोग नही होने दिया जायेगा | वही महाविद्यालय पूर्व छात्र परिषद के सचिव विक्रम चौधरी व छात्रनेता चैनराज पटेल ने भी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जहां एक तरफ महाविद्यालय में विद्यार्थियों के लिए सुविधाओं हेतु तरस रहे हैं, सतत् मांग की जा रही हैं | कॉलेज विद्यार्थियों के लिए भवन वगैरह के लिए भामाशाह पर निर्भर रहना पड़ रहा हैं, वही प्रशासन स्कुल की बालिकाओं के लिए हॉस्टल किसी विद्यालय के आसपास खोलने के बजाय महाविद्यालय की जमीन पर खोलने का प्रस्ताव बना कर भेज रहा हैं | क्या नगर पालिका के पास छात्रहित में उच्च शिक्षा के लिए भामाशाह द्वारा दान की गयी जमीन के अतिरिक्त सिर्फ कॉलेज की जमीन ही मिली हैं ? हम स्कुल की बहनों के लिए बनने वाले हॉस्टल के विरूद्ध नही हैं लेकिन इसके लिए कॉलेज की ही जमीन कब्जाना सर्वथा अनुचित हैं | हमारी मांग हैं कि स्कुल की बालिकाओं के लिए कॉलेज के अंदर हॉस्टल निर्माण करना कतई ठीक नही हैं, उनके लिए नगर की किसी अन्य भूमि पर निर्माण होना चाहिए | इसलिए सरकार इस प्रस्ताव को संशोधित कर कॉलेज परिसर से इतर किसी अन्य स्थान पर इसका निर्माण करवाये | अगर हमारी इस जायज मांग पर प्रशासन अपनी हठधर्मिता नहीं छोड़ता हैं तो हमें अनशन पर बैठेंगे व आंदोलन पर उतरेंगे |
इस दौरान महाविद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे |