पति और ससुर ने बाल पकड़कर लात और घूंसों से मारा, विडियो वायरल

पति और ससुर ने बाल पकड़कर लात और घूंसों से मारा, विडियो वायरल

पति और ससुर ने बाल पकड़कर लात और घूंसों से मारा, विडियो वायरल

पति और ससुर ने बाल पकड़कर लात और घूंसों से मारा, विडियो वायरल..!!

बाड़मेर..
विवाहिता को पहले ससुर ने जमीन पर गिराकर थप्पड़ से मारा, घूंसे चलाए और बाल खींचा. फिर पति ने रही सही कसर पूरी कर दी. विवाहिता चिल्लाती रही. जान बचाने के लिए मदद की गुहार लगाती रही. पति और ससुर के हाथ जोड़ती रही पर कोई नहीं पिघला. पति ने पत्नी के पेट में लात से मारना शुरू कर दिया. पेट में और सीने में घूंसे मारे. आखिरकार महिला की सास ने बीच-बचाव किया. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पति और ससुर के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस तलाश कर रही है.  सरहदी जिला बाड़मेर में महिला अत्याचार के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ऐसा ही धोरीमना थाना क्षेत्र के बांछड़ाउ गांव में एक विवाहिता के साथ पति और ससुर द्वारा बेरहमी से मारपीट करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पति व ससुर द्वारा विवाहिता के साथ मारपीट करने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए धोरीमना पुलिस को तुरंत विवाहिता को बुलाकर मामला दर्ज करवाने के निर्देश दिए. जिस पर ओमी पत्नी केसाराम ने पुलिस थाना धोरीमना में रिपोर्ट दर्ज करवाया कि उसके पति केशाराम व ससुर द्वारा दहेज की मांग को लेकर उसके साथ मारपीट कर आमानवीय व्यवहार किया जा रहा है.26 दिसंबर की दोपहर एक बजे पति केसाराम,ससुर रूखमणाराम ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की जिससे उसके पेट में अंदरूनी चोटें आई हैं. वहीं इस पूरे मामले को लेकर बाड़मेर पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव का कहना है कि वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने अलग-अलग टीमों का गठन कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भेज दी है. परिवार में राजीनामे की भी बात सामने आई है, लेकिन वीडियो में की गई बेरहमी के बाद में इसमें सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं विवाहिता ने धोरीमना पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाकर आरोपी पति व ससुर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. पीड़िता ओमी देवी ने बताया कि वो पीहर गई थी. वहां से लौटने के बाद पति और ससुर ने दहेज की मांग की. फिर उन्होंने बेरहमी से मारपीट की.