(आई एम शक्ति) उडान योजना का माननीय प्रधान महोदया श्रीमती राधिका अर्जुन देवासी व मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी श्रीमान डॉ. रितेष सांखला की अध्यक्षता व पूनमसिंह सोलकी सीडीपीओ की उपस्थिति में आयोजित किया गया।

(आई एम शक्ति) उडान योजना का माननीय प्रधान महोदया श्रीमती राधिका अर्जुन देवासी व मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी श्रीमान डॉ. रितेष सांखला की अध्यक्षता व पूनमसिंह सोलकी सीडीपीओ की उपस्थिति में आयोजित किया गया।

(आई एम शक्ति) उडान योजना का माननीय प्रधान महोदया श्रीमती राधिका अर्जुन देवासी व मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी श्रीमान डॉ. रितेष सांखला की अध्यक्षता व पूनमसिंह सोलकी सीडीपीओ की उपस्थिति में आयोजित किया गया।

सिरोही (रेवदर)

(आई एम शक्ति) उडान योजना का माननीय प्रधान महोदया श्रीमती राधिका अर्जुन देवासी व मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी श्रीमान डॉ. रितेष सांखला की अध्यक्षता व पूनमसिंह सोलकी सीडीपीओ की उपस्थिति में आयोजित किया गया।

ग्राम पंचायत रेवदर के राजीव गांधी सेवा केन्द्र में आयोजित (आई एम शक्ति) उडान योजना का माननीय प्रधान महोदया श्रीमती राधिका अर्जुन देवासी व मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी श्रीमान डॉ. रितेष सांखला की अध्यक्षता व पूनमसिंह सोलकी सीडीपीओ की उपस्थिति में आयोजित किया गया। वितरण समारोह के अवसर पर सीडीपीओ पूनमसिंह सोलकी ने (आई एम शक्ति) उडान योजना के बारे में जानकारी दी। आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र की किशोरियों एवं महिलाओं के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा जागरूकता एवं निःशुल्क सेनेटरी नैपकिन वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर उपसरपंच श्री प्रकाश कुमार तसनीम कौसर कनिष्ठ लेखाकार, संजय कुमार ब्लॉक काडिनेटर व राकेश कुमार आपरेटर आंगनवाडी कार्यकर्ता श्रीमती मीना नागर लीला देवी, संतोष देवी सुशीला देवी व ब्लॉक रेवदर की स्थानीय ग्राम पंचायत रेवदर की आशा सहयोगिनीयो लाभार्थी महिलाएं बालिकाएँ का प्रतिनिधित्व रहा।