INDIA VS NEW ZEALAND मैच अपडेट
INDIA VS NEW ZEALAND मैच की अपडेट
न्यूज़ l 24 जनवरी मंगलवार को INDIA VS NEW ZEALAND वनडे मैच l
इंदौर के होलकर स्टेडियम में आज 24 जनवरी 2023 मंगलवार को इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड का वनडे मैच होने वाला हैl यह सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच हैl टीम इंडिया रविवार को ही इंदौर आ चुकी थी l सोमवार को न्यूजीलैंड की टीम दोपहर में होलकर स्टेडियम पहुंची और खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस की और कई खिलाड़ी वर्मा आप करते हुए दिखाई दिए ठीक इसी प्रकार से टीम इंडिया भी स्टेडियम पहुंची और शाम के समय प्रैक्टिस कीl मैच को लेकर कुछ ट्रैफिक प्लान तैयार किए गए हैं और कई रास्ते बंद हो डाइवर्ट किए गए हैंl टीम इंडिया हैदराबाद और रायपुर का क्रिकेट मैच जीत कर सीरीज जीत चुकी हैl इसके तहत स्टेडियम के बाहर पुलिस बल तैनात किया जा चुका है और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी स्टेडियम की सुरक्षा का जायजा ले चुके हैं इंदौर में होने वाले क्रिकेट मैच को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह देखा गया इंडिया टीम रविवार को इंदौर पहुंच चुकी थी और तभी से ही दर्शकों की भीड़ होटलों के बाहर लग गई थी जिस होटल में खिलाड़ी रुके हुए थे l
इसके अलावा मैच देखने वाले दर्शकों की एंट्री फी भी अलग अलग गेटो से होगीl गेटो पर रेलिंग और वेरी कैट्स लगाए जा चुके हैं वही पास धारी गाड़ियों को छोड़कर किसी भी गाड़ी की एंट्री स्टेडियम की ओर प्रतिबंधित रहेगी l