ग्रामीणों की आवाज को नही सुना तो विधुत विभाग के खिलाफ करेंगे बड़ा आंदोलन

ग्रामीणों की आवाज को नही सुना तो विधुत विभाग के खिलाफ करेंगे बड़ा आंदोलन

*ग्रामीणों की आवाज को नही सुना तो विधुत विभाग के खिलाफ करेंगे बड़ा आंदोलन

- भोजासर*

*बायतु:-* पंचायत समिति के ग्राम पंचायत भोजासर में पिछले कई समय से विधुत सप्लाई सही नही होने की वजह से आमजन को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है,अगर विधुत विभाग द्वारा जल्द ही समस्याओं का समाधान नही किया गया तो भोजासर ग्रामवासियों द्वारा बड़ा आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी विधुत विभाग व राजस्थान सरकार की होगी ये बात भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री जोगाराम भोजासर ने बायतु विधुत विभाग कार्यालय का घेराव कर धरना प्रदर्शन के दौरान कही । शनिवार को सैंकड़ों भोजासर ग्रामवासी भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा जिला महामंत्री जोगाराम भोजासर व भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष अधिवक्ता कुम्भसिंह सऊ के नेतृत्व में बायतु विधुत विभाग कार्यालय पहुंचे कर जीएसएस का घेराव किया व धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया । इस दौरान भाजपा युवा नेता जोगाराम भोजासर सहित सभी ग्रामवासियों ने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने का निर्णय लिया गया । 


इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि डाउराम मेघवाल, भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष कुम्भसिह सऊ, विरमाराम सियोल,मुलाराम सांई,चेतनसिह,मानिकचन्द दर्जी,जेसाराम मुंड,अनिल जाट, रामाराम मुंड, मांगीलाल मुंड, पदमाराम जानी, गिरधारी राम लाना,हरूराम मेघवाल, सेकंडों ग्रामीण उपस्थित रहे।