बाइक को बचाने की कोशिश में रॉन्ग साइड में गई कार,सड़क हादसे में सास-बहू सहित 3 की मौत
बाइक को बचाने की कोशिश में रॉन्ग साइड में गई कार,सड़क हादसे में सास-बहू सहित 3 की मौत

उदयपुर
बाइक को बचाने की कोशिश में रॉन्ग साइड में गई कार,सड़क हादसे में सास-बहू सहित 3 की मौत
उदयपुर- नाथद्वारा फोरलेन हाईवे पर ट्रेलर ने एक इनोवा को चपेट में ले लिया।सास-बहू और एक अन्य बुजुर्ग महिला शामिल हैं।एक ही परिवार की तीन महिलाओं की मौत हो गई।घायल 6 लोगों को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं। एक शादी समारोह में शामिल होकर उदयपुर लौट रहे थे।सुखेर थाना इलाके में कैलाशपुरी कट पर 5 बजे हादसा हुआ। हादसे में प्रकाश की मां गीता बाई (70), मौसी हुड़ी बाई (75) और छोटे भाई की पत्नी नीमा देवी (38) ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे में प्रकाश और उनकी पत्नी समेत 6 लोगों को अनन्ता अस्पताल ले जाया गया। इसमें दो की हालत नाजुक बनी हुई है। सूचना पर मौके पर पहुंची सुखेर थाना पुलिस ने शवों को मोर्चरी में रखवाया है।घायलों में गाड़ी चला रहे प्रकाश चौधरी, उनकी पत्नी, भाई, एक 5 वर्षीय बच्चा, एक महिला और शामिल है। ट्रेलर के चालक-खलासी को भी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दोनों की स्थिति नाजुक है।