असल मायनों में  इंडिया के ब्रांड एंबेसडर राहुल गांधी

असल मायनों में  इंडिया के ब्रांड एंबेसडर राहुल गांधी

असल मायनों में  इंडिया के ब्रांड एंबेसडर राहुल गांधी
कन्याकुमारी स्थित एक स्कूल में छात्रों के कहने पर राहुल ने 9 सेकेंड में लगाए थे 13 पुशअप
असल मायनों में  इंडिया के ब्रांड एंबेसडर राहुल गांधी

अमेठी
असल मायनों में  इंडिया के ब्रांड एंबेसडर राहुल गांधी

राहुल गांधी ने अमेठी की पदयात्रा बिना थके एक घंटे में 7 किमी. की दूरी तय की।कम लोग जानते हैं कि राहुल मार्शल आर्ट अकीडो में ब्‍लैक बेल्‍ट होल्डर हैं।वे रोजाना जिम जाते हैं और वर्क आउट करते हैं। साइक्लिंग करते हैं।यही वजह है कि उम्र का अर्द्धशतक लगाने के बावजूद वे बिल्कुल फिट हैं। असल मायनों में राहुल ही PM मोदी के फिट इंडिया कैंपेन के ब्रांड एंबेसडर हैं।तमिलनाडु में कन्याकुमारी स्थित स्कूल में राहुल गांधी की पुशअप करती तस्वीरें सामने आ चुकी हैं।9 सेकेंड में 13 पुशअप लगा डाले थे।राहुल ने सिंगल हैंड यानी महज एक हाथ से भी पुशअप लगाएं थे।राहुल गांधी को बैडमिंटन और फुटबॉल खेलने में भी दिलचस्पी है।उन्हें स्विमिंग और स्कूबा डाइविंग भी पसंद है।राहुल तैरने के लिए केरल में समुद्र में कूद चुके हैं।वह कोल्लम में मछुआरों की समस्याओं को समझने के लिए पहुंचे थे,समुद्र में नाव पर भी गए। स्पोर्टस ही नहीं ,राहुल गांधी हेल्दी नाश्ते में इडली-डोसा, सांभर और ड्राई फ्रूट्स खाना पसंद करते हैं। दाल-चावल, रोटी-सब्जी के अलावा साउथ इंडियन खाना भी काफी पसंद है।ब्रिटेन की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से राहुल गांधी ने डेवलपमेंट स्टडीज में एमफिल किया है। अमेरिका की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से भी पढ़ाई की है।