भीनमाल -त्योहारों की सीजन को देखते हुए प्रशासन आया हरकत में पूरे शहर निरक्षण कर जब्त की 20kg पॉलिथीन
भीनमाल -त्योहारों की सीजन को देखते हुए प्रशासन आया हरकत में पूरे शहर निरक्षण कर जब्त की 20kg पॉलिथीन
भीनमाल -त्योहारों की सीजन को देखते हुए प्रशासन आया हरकत में पूरे शहर निरक्षण कर जब्त की 20kg पॉलिथीन
शहर में नगरपालिका अध्यक्ष विमला सुरेश बोहरा एव अधिशाषी अधिकारी आशुतोष आचार्य के निर्देशानुसार स्वास्थ्य निरीक्षक संजय कुमार जोशी के नेतृत्व में गुरुवार को शहर में पालिका टीम द्वारा माघ चौक, महावीर चौराहा, बस स्टैंड, अम्बेडकर सर्कल, स्टेशन रोड, दासपा बस स्टैंड, ठाकर की होटल, अस्पताल चौराया, जुझानी बस स्टैंड, पर दीपावली के त्यौहार को देखते हुए सभी व्यापारी को पाबंद किया गया कि कोई भी दुकान का सामान दुकान की सीमा से बाहर नही रखे , हाथ लोरी वालो को निर्देश दिए गए की कोई भी हाथ लारी को नॉनवेडिंग जॉन में खड़ा न करे एवं 20 किलो पॉलीथिन की भी जब्ती की गई। इस मौके पर सफाई प्रभारी सुरेंद्र सिंह, समस्त जमादार व पालिका सफाई कर्मचारी मौजूद थे।