कुशलगढ़ में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई जी की जयंती एवम् स्व. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी की जयंती पर संगोष्ठी आयोजित कर जयंती मनाई*?

In Kushalgarh, the birth anniversary of Rani Lakshmi Bai of Jhansi and self. Celebrated the birth anniversary of former Prime Minister Indira Gandhi by organizing a seminar.

कुशलगढ़ में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई जी की जयंती एवम् स्व. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी की जयंती पर संगोष्ठी आयोजित कर जयंती मनाई*?

*मामा बालेश्वर दयाल राजकीय पीजी कॉलेज कुशलगढ़ में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई जी की जयंती एवम् स्व. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी की जयंती पर संगोष्ठी आयोजित कर जयंती मनाई*

बांसवाडा

कुशलगढ:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ईकाई कुशलगढ़ द्वारा आज मामा बालेश्वर दयाल राजकीय पीजी कॉलेज कुशलगढ़ में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई जी की जयंती एवम् स्व. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी की जयंती पर संगोष्ठी आयोजित कर जयंती मनाई इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के  कार्यवाहक प्राचार्य महेंद्र देवन, विशिष्ट अतिथि जिला सहसंयोजक कान्ति लाल गरासिया के आतिथ्य में संचालन इतिहास के असिस्टेंट प्रोफेसर कन्हैयालाल जी खांट द्वारा किया गया झांसी की रानी लक्ष्मीबाई जयंती के अवसर पर जिला सहसंयोजक कान्ति लाल गरासिया ने 1857 की क्रांति में रानी लक्ष्मीबाई जी के योगदान एवम् अभाविप के चार राष्ट्रीय कार्यक्रमों में से एक झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की जयंती मनाने को लेकर प्रकाश डाला , प्राचार्य महेंद्र देवन ने रानी लक्ष्मीबाई एवम् स्व. इंदिरा गांधी की जयंती पर स्वतन्त्रता सेनानी झांसी की रानी की जीवनी योगदान देश भक्ती, देश प्रेम की अथाह पराकाष्ठा से महिला शक्ति की अनुकरणीय उदाहरण पेश किया एवम प्रधान मंत्री जैसे उच्च पदस्थ आसीन होने के लिए कड़े संघर्ष साहस एवम् समय के समर्पण का योगदान पर एवम् छात्र संघ उपाध्यक्ष सुषमा राणा, महासचिव विकेश कटारा, छात्र नेता हेमचंद्र निहरता, करण खड़िया ने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर सहायक आचार्य में डॉ. प्रवीण  कटारा, नरेंद्र कुमार, डॉ. जोहन  देवदा, डॉ. प्रवीण सक्सेना ,राजेश खज्जा, एवम् अभाविप के कार्यकर्ता देवी सिंह कटारा, प्रकाश मईडा ,छात्र संघ उपाध्यक्ष सुषमा राणा ,महासचिव विकेश कटारा, छात्र नेता हेमचंद्र निहरता, करण खड़िया, पिंटू लाल मई डा, महेंद्र निनामा ,प्रवीण मई डा ,प्रियंका रावत ,रेखा, सरिता ,सीता मई डा ,राकेश, गुड्डी, रसीता ,नरेश यादव, रीना, अनिता, निलेश खड़िया, सहित बड़ी संख्या में महाविद्यालय के छात्र छात्राएं मौजूद थे।