उपखंड स्तरीय जन सुनवाई में ग्राम पंचायत गुडामालानी की समस्याओं को लेकर पंचायत समिति में उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा
दिनांक 09.06.2022 को उपखंड स्तरीय जन सुनवाई में ग्राम पंचायत गुडामालानी की समस्याओं को लेकर पंचायत समिति में उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा ।*
निम्नलिखित समस्याओं से अवगत कराया गया ।
1. गुडामालानी के मोहल्लों की सफ़ाई ओर टूटी सड़क व्यवस्था के लिए ।
2. महात्मा गांधी विधालय के मुख्य द्वार , पानी की प्याऊ , शोचालय के आगे के अतिक्रमण को हटाना ।
3. पूर्व सरपंच द्वारा दिए गए अवैध पट्टों के सम्बंध में ।
4. राज्य सरकार के आदेश के तहत 11 बीघा आबादी ज़मीन पर गार्डन विकास के सम्बंध में ।
5. सरपंच अनुराधा शर्मा द्वारा जारी अवैध शाबीर खान पुत्र आलम खान के पट्टे के सम्बंध में ।
इस प्रकार 5 अलग - अलग पत्र से उपखंड अधिकारी जी को समस्याओं से अवगत करवाया गया जिस पर जन सुनवाई अधिकारी प्रमोद कुमार ने जल्द निस्तारण का भरोसा दिलाया ।