विद्यालय में जरूरतमंद बच्चों को बारिश के मौसम को देखते हुए छाते वितरण किये।

विद्यार्थियों को किए छाते वितरण
मां चिल्ड्रंस वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से धार पंचायत समिति के बड़ंगा गांव की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जरूरतमंद बच्चों को बारिश के मौसम को देखते हुए छाते वितरण किये।
कार्यक्रम में सोसाइटी के सचिव डॉ. गिरधारी परिहार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि मां चिल्ड्रन वेलफेयर सोसाइटी हर जरूरतमंद विद्यार्थी के लिए हमेशा तत्पर है बच्चों को कहा कि आप विद्यालय में हमेशा नियमित एवं अनुशासित रहें ताकि आप देश और समाज का नाम रोशन कर सकें सोसाइटी के कोषाध्यक्ष श्रीमान विकास राठौड़ ने बच्चों को शिक्षा का महत्व बताते हुए उन्हें हमेशा आगे बढ़ने की सलाह दी और यह भी बताया कि यह संस्था राजस्थान एवं गुजरात में समाज से हास्य पर के धकेले गये हर वर्ग को मुख्यधारा में जोड़ने का एक प्रयास है ।
कार्यक्रम में कामन कला संस्थान के अध्यक्ष डॉ चिमन डांगी संस्था की सदस्या श्रीमती तनवी मेनारिया, श्रीमान लाल सिंह , विद्यालय के अध्यापक श्रीमान प्रताप सिंह एवं अन्य स्टॉफ गण उपस्थित रहे।