*रावणा राजपूत समाज क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ*

*रावणा राजपूत समाज क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ*

*रावणा राजपूत समाज क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ*

बाड़मेर : जय भवानी नवयुवक मण्डल रावणा राजपूत नगर सभा के तत्वाधान ग्रीष्म कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ रेलवे मैदान में नगर अध्यक्ष देवी सिंह राठौड़ महामंत्री हरि सिंह राठौड़ कोषाध्यक्ष नारायण सिंह गोगादेव उपाध्यक्ष चुतर सिंह दोहट हमीर सिंह परिहार बाबू सिंह चौहान खीम सिंह चौहान जगदीश सिंह राठौड़ नरपत सिंह दईया नगर युवा अध्यक्ष रमेश सिंह दोहट के आतिथ्य में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया
नगर युवा खेल मंत्री जितेंद्र सिंह परमार ने बताया उद्घाटन में अतिथि गण द्वारा खिलाड़ियों का परिचय कर नगर अध्यक्ष देवी सिंह राठौड़ द्वारा क्रिकेट का बल्ला घुमाकर शुभारंभ किया गया ।
पहला मैच विष्णु कॉलोनी क्लब व सांखला क्लब शास्त्री नगर के बीच खेला गया जिसमें विष्णु कॉलोनी ने पहले बल्लेबाजी करते 10 ओवर में 59 रन बनाए जवाब में सांखला क्लब शास्त्री नगर ने 7 ओवर में 60 रन बनाकर विजय रही दूसरा मैच दरबार क्लब राणीगांव व भाईसा क्लब के बीच खेला गया जिसमें भाईसा क्लब पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 80 रन बनाकर आल आउट हुए जवाब में दरबार क्लब राणीगांव ने 8 ओवर में 7 विकेट खोकर जीत हासिल की तीसरा मैच इंद्रा नगर व आरडीएक्स क्लब के बीच खेला गया जिसमें आरडीएक्स क्लब पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 88 रन बनाए   जवाब में इंद्रा नगर ने 4 विकेट से जीत हासिल कर दी चौथा मैच दरबार क्लब राणीगांव व ओम बन्ना जूनियर कल्ब बलदेव नगर के बीच खेला गया जिसमें दरबार क्लब राणीगांव ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 194 रन बनाए ।
इस मैच में अंपायर भूमिका छोटू सिंह चूली विजय सिंह भाडखा सुमेर सिंह मोसेरी दुर्जन सिंह खारची हाथी सिंह परमार मदन सिंह चौहान और स्कोरर गोपाल सिंह गोहिल मनोज भार्गव ने निभाई।
 इस कार्यक्रम में उद्घाटन के अवसर पर केवल सिंह गोहिल सुरेंद्र सिंह दईया भोमसिंह कुंपावत आसुसिंह पड़ियार  अनवर सिंह परमार सवाई सिंह राठौड़ हरीश सिंह गोगादे उगम सिंह परमार खुमान सिंह राठौड़ परमेश्वर सिंह दोहट जितेंद्र सिंह गोहिल जसवंत सिंह राठौड़ लाल सिंह राठौड़ चंद्रपाल सिंह राठौड़ मदन सिंह चौहान अनेक समाज बंधु शामिल हुए।
 नगर युवा अध्यक्ष रमेश सिंह दोहट ने बताया मंगलवार पहला मैच इंद्रा नगर व सांखला क्लब दूसरा मैच श्री रावणा क्लब बुडिवाडा व जय भवानी क्लब गांधी नगर तीसरा मैच तामलोर क्लब व करण क्लब गांधी नगर के बीच खेला जाएगा