चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद-सफेद आकड़ा शिव मंदिर से तीन चांदी के छत्र चोरी

चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद-सफेद आकड़ा शिव मंदिर से तीन चांदी के छत्र चोरी

चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद-सफेद आकड़ा शिव मंदिर से तीन चांदी के छत्र चोरी

चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद-सफेद आकड़ा शिव मंदिर से तीन चांदी के छत्र चोरी


बाड़मेर

महाबार रोड स्थित सफेद आकड़ा शिव मंदिर में शनिवार शाम 6:30 बजे चोर मूर्तियों से तीन चांदी के छत्र चुरा लिए। चोरी की वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। सूचना मिलने पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची। मौका मुआयना कर चाेराें की तलाश में जुटी गई है। सदर थानाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि शनिवार शाम 6:30 पर सफेद आकड़ा के तीन मंदिराें से तीन छत्र चाेरी किए गए।सारी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद रही। पुलिस काे सूचना मिलने पर माैका मुआयना किया गया और सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। कैमरे में तीन युवक चाेरी करते पाए गए है। तीनाें युवकाें की तलाश में पुलिस जुटी है। मंदिर समिति की ओर से किसी प्रकार की एफआईआर दर्ज नहीं करवाई गई है।