मोबाइल टावरों से आए दिन बैटरी चोरी होने की घटनाएं

मोबाइल टावरों से आए दिन बैटरी चोरी होने की घटनाएं

मोबाइल टावरों से आए दिन बैटरी चोरी होने की घटनाएं

लालगढ़ जाटान पुलिस थाना लालगढ़ ने जिले में मोबाइल टावरों से आए दिन बैटरी चोरी होने की घटनाएं बढ़ रही थी तभी लालगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र बनवाली में मोबाइल टावर से बैटरी चोरी होने का मुकदमा दर्ज होने पर लालगढ़ पुलिस के द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए पंजाब से मोबाइल टावर चोरी गिरोह को पकड़कर उनके पास से गाड़ी व बैटरी चोरी करने के औजार व हथियार सहित त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया इनसे जिले की अन्य से बैटरी चोरी होने की वारदात खुलने की संभावना है ।एसएचओ तेजवंत सिंह ने बताया कि 23व24 मध्य रात्रि को बनावाली रेलवे  स्टेशन से दो बैटरी बैंक जिस में कुल 48 बैटरी चोरी होने का मामला दर्ज लालगढ़ में  किया गया  उसके बाद तीव्रता से कार्रवाई करते हुए लालगढ़ पुलिस ने एसपी साहब के निर्देशन पर एक टीम का गठन किया जिसमे एसएसओ तेजवंत , हेड कांस्टेबल लखन सिंह कांस्टेबल राधेश्याम, विकास कुमार महिला कांस्टेबल अनुराधा को शामिल किया गया उन्होंने तुरत कार्रवाई करते हुए मुक्तसर जिले के आसपास गांव में बैटरी चोर गिरोह का तलाश करने पर करने पर उनको बड़ी सफलता प्राप्त हुई इस गिरोह के छह सदस्यों को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया इस गिरोह मे अमनदीप सिंह उर्फ अमना पुत्र भगवत सिंह जाति जाट सिख उम्र 32 साल निवासी आदर्श नगर कोटली रोड गली नंबर 1 मुख्तसर पंजाब हाल किराएदार बसंती चौक नजदीक पानी की टंकी से गंगानगर। रवि पुत्र बसंत सिंह जाति मजबी सिख उम्र 24 साल निवासी सद्गुणों पुलिस थाना  मुकतसर साहिब पंजाब। मनदीप सिंह उर्फ  दीपू पुत्र देवेंद्र सिंह जाति मजबी उम्र 21 साल निवासी कोटड़ी तहसील जिला मुक्तसर। धर्मप्रीत सिंह उर्फ लवली पुत्र बलजीत सिंह जाति मजबी सिख उम्र 24 साल निवासी गली नंबर 2 वार्ड नंबर 7 मस्ताना सिंह नगर मलोट रोड मुक्तसर। रविंदर सिंह उर्फ रिंकू पुत्र बलदेव सिंह जाति मजबी सिख  उम्र 24 साल निवासी सुगधोण तहसील जिला मुक्तसर । बलतेज सिंह पुत्र जगमेल सिंह  जाति जट सिख उम्र 33 साल निवासी अचडकी तहसील अबोहर जिला फाजिल्का ।इन चोरों के पास से एक गाड़ी बैटरी चोरी करने वाले औजार वह हथियार बरामद किए गए हैं किए गए हैं इन चोरों से जिले की अन्य मोबाइल टावरों से बैटरी चोरी होने के मामले का खुलासा होने की संभावना बताई जा रही है क्योंकि यह बहुत शातिर दिमाग के बताए जा रहे हैं पंजाब के निवासी होने के कारण राजस्थान में वारदात कर बैटरी चोरी कर वापिस पंजाब में चले जाते थे ताकि किसी को उन पर शक ना हो पुलिस ने कड़ी मेहनत पर प्रयास करने पर सूत्रों से प्राप्त जानकारी प्राप्त करने पर इन तक पहुंचने में सफल हो  पाई है। इनसे द्वारा पूछताछ करने पर अनेक मामले खुलासे होने की संभावना है।