इन्दौर अखिल भारतीय बजरबट्टू हास्य कवि सम्मेलन एवं भव्य शोभायात्रा*
Indore All India Bajarbattu Comic Poet Conference and grand procession*

इन्दौर न्यूज *अखिल भारतीय बजरबट्टू हास्य कवि सम्मेलन एवं भव्य शोभायात्रा*
हिन्द मालवा के संयोजन अशोक चौहान चान्द्र आयोजक भूपेन्द्र सिंह, केसरी, अध्यक्ष-चंदन सिंह बैस, अजय लाहोटी ने संयुक्त पत्रकार वार्ता में बताया कि, हिन्द मालवा के तत्वाधान में अखिल भारतीय बजरबट्टू हास्य कवि सम्मेलन एवं भव्य शोभायात्रा दिनांक 11 मार्च 2023 (शनिवार) को रात्रि 8 बजे छोटा गणपति मंदिर मल्हारगंज पर होगा। बजरबट्टू हास्य कवि सम्मेलन के पूर्व रोठ चुन्नीलाल जी की धर्मशाला खजूरी बाजार से प्रारंभ होगी, जिसका मुख्य आकर्षण, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय जी सुसज्जित रथ पर विशेष एवं आकर्षक रूप में होंगे। इनके साथ पूर्व विधायक श्री जीतू जी जिराती रहेंगे एवं जनता का स्वागत व अभिन्नदन स्वीकारते चलेंगे अन्य रथ पर विधायक श्री आकाश जी विजयवर्गीय एवं महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव जी ग्रीन सिटी क्लीन सिटी' का संदेश देते चलेंगे। शहर के गणमान्य नागरिक बग्गियों पर सवार रहेंगे। बजरबट्टू की बारात के रूप में शहर के सम्मानीय पत्रकार विशेष वेशभूषा में ऊट, घोड़े, बग्गियों पर सवार रहेगे। शोभा यात्रा मार्ग पर 150 मंचो द्वारा हास्य एवं व्यंग्य पैदा करने वाली वस्तुऐं जैसे- चॉकलेट, रेवडी, पॉपकॉन, इमली, बोर, गटागट से स्वागत करेंगे, शोभायात्रा मार्ग पर भव्य आतिशबाजी भी होगी, जिससे दीवाली जैसा माहौल बन जायेगा और रात में भी दिन जैसा आभाष होगा। शोभा यात्रा में फाग उत्सव खेलते कलाकार, मथुरा की प्रसिद्ध लट्ठ मार होली का भव्य प्रदर्शन करते चलेंगे, स्वस्थ्य शरीर स्वस्थ्य मन का संदेश देते हुए शरीर सौष्ठव प्रदर्शन करते हुए शरीर साधक विशेष रथ पर सवार होंगे। नासिक के प्रसिद्ध ढोल के 80 कलाकार ढोल का प्रदर्शन करेंगे। झाबुआ के आदिवासी कलाकार, राजस्थानी नृत्य कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए चलेंगे। शोभायात्रा में 11 बैण्ड, उंट, घोड़े, राधा-कृष्ण की झांकियां शामिल रहेंगी। म समापन छोटा गणपति मंदिर, मल्हारगंज थाने के सामने होगा। इसके पश्चात् कार्यक्रम पर अनुकरणीय कार्यों के योगदान के लिये शहर के गणमान्य नागरिकों का अभिनन्दन किया जाएगा। शहर के गणमान्य पत्रकार बन्धुओं का सम्मान किया जाएगा. इसके पश्चात् पत्रकार बन्धुओं का महाबजरबट्टू की उपाधि से सम्मानित किया जाएगा।
अखिल भारतीय बजरबट्टू हास्य कवि सम्मेलन का शुभारंभ होगा, जिसमें राष्ट्रीय कवि श्री सत्यनारायण सत्तन, डॉ. विष्णु सक्सेना, अलीगढ़, जॉनी बैरागी राजोद, दिनेश देशी घी बेरछा, सुश्री योगिता चौहान इटावा श्री दीपक पारिक भीलवाड़ा, अर्जुन अलहड कोटा एवं सुक्रवार श्री शशिकांत 'शशि' होंगे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री कैलाश जी विजयवर्गीय, 1 पूर्व सांसद श्री नारायण सिंह केसरी, सांसद श्री शंकर जी ललवानी, महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव विधायक श्री रमेश मेंदोला श्री आकाश जी विजयवर्गीय, जीतू जी जिसी श्री सुदर्शन जी गुप्ता होंगे। ललित सी जैन, राजा यादव, नितिन शर्मा, लेश बिजये, पिंकेस चौहान, मंजूर अहमद, विशाल जैसवाल, सत्यम सिंह गोल्डी, दादा पाण्डे, राजेश ठाकुर, राकेश कुशवाह, विष्णु जोशी, हरिश जोशी, शोक्त भाई, आनन्द गर्ग, चुन्नु मिश्रा, बंटी यादव, गब्बर खाटवा, मयंक अग्निहोत्री आदि ने अधिक संख्या में पधारकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।