इंदौर l इंदौर में रंग पंचमी की पूर्व संध्या पर अखिल भारतीय बजरबट्टू कवि सम्मेलन आयोजित हुआ और शोभा यात्रा निकाली गई l
Indore All India Bajarbattu Kavi Sammelan was organized on the eve of Rang Panchami in Indore and Shobha Yatra was taken out.

इंदौर l इंदौर में रंग पंचमी की पूर्व संध्या पर अखिल भारतीय बजरबट्टू कवि सम्मेलन आयोजित हुआ और शोभा यात्रा निकाली गई l
इंदौर में रंग पंचमी की पूर्व संध्या पर अखिल भारतीय बजरबट्टू कवि सम्मेलन आयोजित हुआ और शोभा यात्रा निकाली गई l हर साल की तरह इस साल भी रंग पंचमी की पूर्व संध्या पर हास्य कवि सम्मेलन बजरबट्टू मनाने की परंपरा कई सालों से चल रही है इस सम्मेलन का नाम इसलिए ऐसा है की बजरबट्टू शब्द से हंसी का फव्वारा छूट जाता है बजरबट्टू इसलिए रखा गया था क्योंकि कोई भी यह नाम एक बार सुन ले तो उसे हमेशा याद रहता है जिस शब्द को सुनते ही हास्य का पुट समझ में आ जाए l
बजरबट्टू का अर्थ पहाड़ी नस्ल के एक घोड़े के नाम से जाना जाता है इसके अलावा बजरबट्टू एक पेड़ के फल से निकलने वाले दाने को भी कहा जाता है l यह पेड़ मालाबार मैं समुद्र किनारे या श्रीलंका में ही पाया जाता है और इस फल के दाने को बच्चों को माला मैं पहनाकर बुरी नजर से बचाने के लिए उपयोग में किया जाता है l
हर साल की तरह इस साल भी भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय विचित्र वेशभूषा में नजर आए और इस सम्मेलन का हिस्सा बने l
इस सम्मेलन को सफल बनाने में भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय का विशेष योगदान रहा है l
कैलाश विजयवर्गीय हर साल बजरबट्टू सम्मेलन में अलग-अलग रूप के साथ लोगों को गुदगुदा ते रहते हैंl पिछले 15 सालों से कैलाश विजयवर्गीय बजरबट्टू सम्मेलन में भेज बदल कर आते हैं जिसे देखकर लोगों की हंसी छूट जाती है इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय के मेकअप के लिए आर्टिस्ट मुंबई से आती है और मेकअप करती है और वर्ष 2019 से कैलाश विजयवर्गीय के नए रूप को पहचानने वाले को विशेष इनाम देने की परंपरा शुरू हो गई है इस साल भी घोषणा की गई थी जो उनके रूप को पहचानेगा उसे ₹300000 का इनाम दिया जाएगाl इस बार सम्मेलन में कैलाश विजयवर्गीय कॉमिक आर्टिस्ट चाचा चौधरी के रूप में नजर आए और लोगों को गुदगुदाया इस दौरान उन्होंने रथ से चॉकलेट टॉफी रेवड़ी पॉपकॉर्न इमली बोर गटागट से स्वागत किया l वही पूर्व विधायक और प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती साबू के वेश में नजर आएl
जनप्रतिनिधि और पत्रकारों ने भी पहनी अनोखी वेशभूषा
इंदौर में इस सम्मेलन के परंपरा के अनुसार हिंद मालवा संस्था के अशोक चौहान भूपेंद्र सिंह केसरी आदि के द्वारा अखिल भारतीय बजरबट्टू सम्मेलन और भव्य शोभायात्रा निकाली जाती है जिसमें शहर के विभिन्न जनप्रतिनिधियों और मीडिया के साथी और अन्य लोगों को अलग-अलग वेशभूषा पहनाई गई के पश्चात शोभा यात्रा खजूरी बाजार से प्रारंभ हुई l
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती l
सभी दर्शकगण कैलाश विजयवर्गीय और जीतू जिराती के इस रूप वेशभूषा को देखकर काफी रोमांचित हुएl और इस निराले अंदाज से सभी का दिल जीत लिया इस दौरान भाजपा युवा नेता आकाश विजयवर्गीय एवं महापौर पुष्यमित्र भार्गव ग्रीन सिटी क्लीन सिटी का संदेश देते नजर आए l प्रितेश सोनी इन्दौर