इन्द्रोई के छात्र लूणसिंह का हाॅकी में राष्ट्रीय स्तर पर चयन*

Indroi student Lunsingh selected at national level in Hockey

इन्द्रोई के छात्र लूणसिंह का हाॅकी में राष्ट्रीय स्तर पर चयन*

*इन्द्रोई के छात्र लूणसिंह का हाॅकी में राष्ट्रीय स्तर पर चयन*

बाङमेर : इन्द्रोई के छात्र लूणसिंह पुत्र खुमानसिंह भाटी का हाॅकी अन्डर 17 में राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है। अब राजस्थान टीम का नेतृत्व कर देश की टीमों के साथ खेलेंगा। 
भेराराम आर भाकर ने बताया कि लूणसिंह भाटी शुरु से ही हाॅकी खेल में तेजतर्रार खिलाङी रहा है। इन्द्रोई टीम से 6 बार जिला स्तर पर खेल चुका है और 4 बार बाङमेर जिले से राज्य स्तर खेलकर उम्दा प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय खेल हाॅकी में खेलने के लिए तैयारी कराने और प्रेरित करने के लिए लूणसिंह ने अपने कोच रिङमलसिंह इन्द्रोई का आभार व्यक्त किया। 
लूणसिंह के राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर केन्द्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, विधायक अमीन खान, हमीरसिंह भायल, मानवेंद्रसिंह जसोल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों, विद्यालय परिवार ने उत्तरोत्तर प्रगति की बधाई दी।