*हाॅकी अन्डर 14 छात्र वर्ग में इन्द्रोई विजता, 9 खिलाङियों का राज्य स्तर पर चयन*

*हाॅकी अन्डर 14 छात्र वर्ग में इन्द्रोई विजता, 9 खिलाङियों का राज्य स्तर पर चयन*
बाङमेर : जिला स्तरीय हाॅकी अन्डर 14 वर्ष छात्र वर्ग में इन्द्रोई विजेता रही और छात्रा वर्ग में भी तीसरा स्थान प्राप्त किया। दोनों टीमों में 9 छात्र छात्राओं का राज्य स्तर हेतु चयन हुआ।
दल प्रभारी राणसिंह राठौङ व देवीसिंह भदरू ने बताया कि गडरारोङ ब्लाॅक में राउप्रावि आगासङी में आयोजित हुई हाॅकी खेलकूद प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में 13 व छात्रा वर्ग में 7 टीमों ने भाग लिया। इसमे तीन दिन के खेलों में इन्द्रोई छात्र वर्ग टीम विजेता रही। छात्र मगसिंह बेस्ट प्लेयर रहा।
छोटूसिंह सोढा एवं भेराराम भाखर ने बताया कि इन्द्रोई विद्यालय जिले में पिछले पन्द्रह वर्षो से हाॅकी खेल का केन्द्र रहा है। यहां की हाॅकी टीमें हर वर्ष श्रेष्ठ प्रदर्शन करती रही है और सैकङो खिलाङी राज्य स्तर व पांच खिलाङी राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके है। इसका श्रेय इन्द्रोई निवासी हाॅकी कोच रिङमलसिंह राठौङ को जाता है।
पहली बार इन्द्रोई विद्यालय में 2006 में हाॅकी टीम तैयार की गई। हाॅकी सामग्री महंगी होने के बावजूद दानदाताओं के सहयोग से निरन्तर टीमें तैयार की जाती है। पिछले दो साल से छात्रा वर्ग की टीमे भी तैयार की जा रही है। छात्र अन्डर 17 वर्ष लगातार 8 वीं बार जिला स्तर पर विजेता रही है वहीं अन्डर 19 वर्ष भी 4 बार विजेता बनी।
टीम कोच रिङमलसिंह इन्द्रोई, दल प्रभारियों, पूरी टीम के बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रधानाचार्य तेजसिंह राठौङ, ग्रामीणों ने स्वागत कर शुभकामनाए दी।