किसानों के लिए काल बने कीड़े, महीने भर बाद दुबारा अटैक किया कीड़ों ने, अरंडो की खेती को पूरी तरह से किया नष्ट।
किसानों के लिए काल बने कीड़े, महीने भर बाद दुबारा अटैक किया कीड़ों ने, अरंडो की खेती को पूरी तरह से किया नष्ट।

सिरोही
किसानों के लिए काल बने कीड़े, महीने भर बाद दुबारा अटैक किया कीड़ों ने, अरंडो की खेती को पूरी तरह से किया नष्ट।
रेवदर तहसील के गांव बुरारी खेड़ा क में 1000 से 1500 बीघा जमीन में कीडो ने मचाया उत्पात, अरंडो की फसल को पूरी तरह की नष्ट, किसान पूरी तरह परेशान है लेकिन प्रशासन किसी भी तरह की सहायता करने को तैयार नहीं है , पूरी तरह नष्ट फसल को काटकर गेहूं बोने की तैयारी कर रहे हैं किसान। स्थानीय किसानों ने मीडिया से बातचीत में बताया कि महीने भर पहले कीड़ों ने अरंडी की फसल को नष्ट करने की कोशिश की लेकिन दवाई का छिड़काव करने से कम ही नुकसान हुआ था लेकिन दुबारा अटैक करने पर अरंडी की फसल को पूरी तरह नष्ट कर दिया , किसानों ने बताया कि अभी तक हजारों रुपए की दवाई से छिड़काव किया लेकिन नहीं बचा सके फसल , किसानों ने फसल मुआवजे की रखी मांग।