पत्नी की जगह पति खुद बन गया डॉक्टर और करने लगा लोगों का इलाज , लोगों के जीवन के साथ करने लगा खिलवाड़

पत्नी की जगह पति खुद बन गया डॉक्टर और करने लगा लोगों का इलाज , लोगों के जीवन के साथ करने लगा खिलवाड़

पत्नी की जगह पति खुद बन गया डॉक्टर और करने लगा लोगों का इलाज , लोगों के जीवन के साथ करने लगा खिलवाड़

पत्नी की जगह पति खुद बन गया डॉक्टर और करने लगा लोगों का इलाज , लोगों के जीवन के साथ करने लगा खिलवाड़

निंबावास में एएनएम की जगह उसका पति कर रहा इलाज

भीनमाल (जालोर)

लोगों के जीवन के साथ  कर रहा खिलवाड़,अधिकारियों की मिलीभगत से एनम पति की बड़ी लापरवाही ,भीनमाल ब्लॉक के निम्बावास गांव में एएनएम के पति द्वारा लोगों का इलाज किया जा रहा है। उनके द्वारा भोली-भाली जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ की जा रही है। निंबावास के उप स्वास्थ्य केंद्र पर एएनएम पद पर शशि आर्य लगी हुई है। लेकिन उनके बदले उनका पति रविंद्रसिंह लोगों का इलाज कर बड़ी राशि ऐंठने का काम कर रहा है। ग्रामीणों द्वारा इस बारे में कई बार विरोध करने एवं चिकित्सा विभाग के उच्च अधिकारियों को अवगत करवाने के बाद भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिससे ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि ए एन एम के पति द्वारा इलाज करना ग्रामीणों के लिए एक बड़ा खतरा बना हुआ है। एवं कई प्रतिबंधित दवाएं भी अवैध तरीके से बेच रहा है, जिससे लोगों की जीवन के साथ खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन भेजकर एएनएम शशी आर्य को तुरंत स्वास्थ्य केंद्र से हटाने की मांग की है।