मुख्य परीक्षा में  पद घटाने के बजाए बढ़ाकर 41 हजार करे सरकार -बी एड बेरोजगार संघ उदयपुर

मुख्य परीक्षा में  पद घटाने के बजाए बढ़ाकर 41 हजार करे सरकार -बी एड बेरोजगार संघ उदयपुर

रीट मुख्य परीक्षा, सम्वेदनशील सरकार से युवाओं को ऐसी उम्मीद नहीं


मुख्य परीक्षा में  पद घटाने के बजाए बढ़ाकर 41 हजार करे सरकार -बी एड बेरोजगार संघ उदयपुर

सोमवार देर रात को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बी एडधारी अभ्यर्थियों के लिए 5 फरवरी को आयोजित होने वाली रीट लेवल  2 की मुख्य परीक्षा में 6 हजार पदों की संख्या घटाकर लेवल 1 में इन्हें जोड़ दिया। इस पर आक्रोश जताते हुए 
बी एड बेरोजगार संघ उदयपुर के सम्भागीय अध्यक्ष ललित मेनारिया ने मुख्यमंत्री से अपने फैसले पर पुनर्विचार करते हुए लेवल 2 के पदों को घटाने के बजाए बढ़ाकर 32500 से 41000  करने का आग्रह किया है।
मेनारिया ने बताया कि मुख्यमंत्री के इस कार्यकाल में पहले कोविड और बाद में रीट 2021 नकल प्रकरण से लेवल 2 की परीक्षा एक बार भी पूर्ण नहीं हो सकी है।  प्रदेश के छः लाख बी एड धारी अभ्यर्थियों ने 4 साल की कड़ी मेहनत के बाद इस वर्ष  रीट पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण की है। वर्तमान में रिक्त पदों के अनुसार सर्वाधिक पद लेवल 2 कक्षा 6 से 8 तक के लिए ही भर्ती की आवश्यकता है और ऐसे में पहले ही नाकाफी  32500 पदों में और कटौती करने का निर्णय अदूरदर्शिता पूर्ण है। मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री स्वयं ने रीट लेवल 2 के पदों की संख्या 32500 रखने की घोषणा की थी और अब स्टफिंग पैटर्न में कम नामांकन के बहाने पदों में कटौती करना बी एड धारी रीट पात्र अभ्यर्थियों पर कुठाराघात है। मेनारिया ने वताया कि लेवल 1 में  2021 की भर्ती सकुशल सम्पन्न हुई  उसके बावजूद भी 6 हजार पद बढ़ाने से हमें ऐतराज नहीं है परंतु लेवल 2 में पात्र अभ्यर्थियों के लिए इस स्वर्णिम अवसर रीट भर्ती के पदों की संख्या कम करके इसकी चमक कम नहीं करनी चाहिए। मेनारिया ने कहा कि जिस तरह मुख्यमंत्री ने विधानसभा में युवाओं के लिए अलग से बजट पेश किया उसी तरह 32500 से और अधिक पद बढ़ाकर 41000 पदों का सृजन करते हुए बेरोजगार युवाओं के माता पिता के सपनों के साकार होने में सहयोग करें। गहलोत सरकार अपना फैसला वापस लें ताकि बेरोजगारों का आक्रोश कम हों ।