अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन के नेतृत्व में पुलिस व पीएसी बल द्वारा  जंगलों में की गयी सघन काम्बिंग 

अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन के नेतृत्व में पुलिस व पीएसी बल द्वारा  जंगलों में की गयी सघन काम्बिंग 

अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन के नेतृत्व में पुलिस व पीएसी बल द्वारा  जंगलों में की गयी सघन काम्बिंग 
अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन के नेतृत्व में पुलिस व पीएसी बल द्वारा  जंगलों में की गयी सघन काम्बिंग 

अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन के नेतृत्व में पुलिस व पीएसी बल द्वारा  जंगलों में की गयी सघन काम्बिंग 

 आज दिनांक 30.11.2021 को अपर पुलिस अधीक्षक, ऑपरेशन डॉ0 राजीव कुमार सिंह द्वारा जनपद में नक्सली संचरण पर प्रभावी रोकथाम रखने, दूरस्थ व पहाड़ी क्षेत्रों के निवासियों से समन्वय स्थापित रखने व जनता में सुरक्षा की भावना बनाये रखने एवं अभिसूचना संकलन के उद्देश्य से थाना प्रभारी पन्नूगंज,मांची व रामपुर बरकोनिया पुलिस व पीएसी बल के साथ थाना रामपुर बरकोनिया क्षेत्र के ग्राम लउवा व मउकला के दूरस्थ तथा जंगली इलाकों में सघन काम्बिंग की गयी । काम्बिंग के पश्चात ग्राम मऊकला में जनचौपाल आयोजित कर स्थानीय लोगों से वार्ता कर उनकी मूलभूत समस्याओं के बारे में जानकारी की गयी व उनके हर सम्भव निराकरण का भरोसा दिलाया गया तथा उन्हें मुख्य धारा में रहकर पुलिस का सहयोग करने व किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि दिखने या नक्सली संचरण के विषय मे जानकारी होने पर तत्काल पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन को अवगत कराने हेतु प्रेरित किया गया । इसके अतिरिक्त उपस्थित स्थानीय गरीब अदिवासी लोगों को कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत 25 अदद मच्छरदानी, 15 अदद छाता, 28 अदद टार्च ,महिलाओं को 07 अदद सिलाई मशीन व युवाओं को खेलकूद हेतु वॉलीबॉल एवं नेट वितरित किया गया ।