जन आक्रोश यात्रा वल्लभनगर के तारावट में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया
Jan Aakrosh Yatra Vallabhnagar street play

जन आक्रोश यात्रा वल्लभनगर के तारावट में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया
उदयपुर जिले के वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में जन आक्रोश यात्रा के प्रभारी हिम्मत सिंह झाला ने बताया कि मेनार,रुण्डेडा में जन आक्रोश यात्रा का आज भव्य स्वागत किया व ग्राम पंचायत तारावट में जनसंपर्क कर कांग्रेस सरकार के जंगलराज से त्रस्त लोगो की समस्याओं पर चर्चा कर इस जंगलराज को उखाड़ फेंकने का संकल्प किया एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया।
पत्रकार ओम प्रकाश सोनी