शांति अहिंसा और सहिष्णुता को बढ़ावा देने के लिए शहर में 2 अप्रैल को होगा जीतो अहिंसा रन का आयोजन

Jeeto Ahimsa Run will be organized in the city on April 2 to promote peace, non-violence and tolerance

शांति अहिंसा और सहिष्णुता को बढ़ावा देने के लिए शहर में 2 अप्रैल को होगा जीतो अहिंसा रन का आयोजन

शांति अहिंसा और सहिष्णुता को बढ़ावा देने के लिए शहर में 2 अप्रैल को होगा जीतो अहिंसा रन का आयोजन

इन्दौर न्यूज । 2 अप्रैल को अहिंसा रन का आयोजन ।

शांति अहिंसा और सहिष्णुता को बढ़ावा देने के लिए शहर में 2 अप्रैल को जीतो अहिंसा रन का आयोजन किया जा रहा है। इसका देश-विदेश के 60 शहरों में एक साथ सुबह 5.30 बजे से आयोजन होगा जैन इंटनेशनल ट्रेड आर्गेनाईजेशन (जीतो) की विश्व स्तर पर इस तरह की यह पहली पहल है। जीतो इंदौर चौप्टर के चौयरमैन हितेंद्र मेहता और चीफ सेकेटरी दिलीप जी जैन ने बताया इस रन ने गिनीज वल्ड बुक आफ रिकार्डस में एक ही हफ्ते में सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन करवाने का रिकार्ड बना लिया है। इसके अतिरिक्त इस रन में वर्ल्ड रिकार्ड आफ इंडिया तथा लिम्का बुक आफ रिकार्ड्स में भी जगह दिलाने का प्रयास चल रहा है। लेडीस विंग की चेयरमैन प्रियंका जैन ने बताया इस रन में 14 वर्ष की आयु से ऊपर के सभी धर्म समाज वर्ग समुदाय के पुरुष और महिलाएं भाग ले सकते हैं। जीतो के वाइस चेयरमेन राजेंद्र जी सुराणा एवं संध्या जी कुमट ने बताया कि जीती दूरदर्शी उद्योगपतियों, व्यापारियों और पेशेवरों का एक संगठन है जिनका उद्देश्य समाज और देश के आर्थिक, सामाजिक और सरितिक उत्थान के लिए काम करना। है।

महिला विंग की चीफ सेक्रेटरी स्निग्धा जैन ने बताया कि इंदौर में यह रन यशवंत से तीन श्रेणियों में आयोजित होगी 3 किलोमीटर 5 किलोमीटर और 10 किलोमीटर 3 की यह रेन यशवंत क्लब से 5.30 बजे शुरू होगी। इस रन में रजिस्ट्रेशन कराने की आखिरी तारीख 30 मार्च है। रजिस्ट्रेशन www ahimsarun-com पर जाकर किया जा सकता है।
इस रेन से जुड़े सुनील की नाहटा और प्रिया के मुताबिक प्रत्येक प्रतिभागी को टी-शर्ट मेडल विद कैंप एवं रन के उपरांत स्वल्पाहार प्रदान किया जाएगा साथ ही सभी 3 बेणियों में विभिन्न आयु वर्गों में नगद पुरस्कार दिए जाएंगे। यूथ विंग के चेयरमेन प्रतीक सूर्या ने बताया कि इस रन में सोशली एवल बच्चों की एक अलग फन रन भी करवाई जा रही है।
इस रंग को सफल बनाने मे हमारी टीम की सुमीता जैन, आशा जैन, प्रिया
डागरिया छोद दोशी ने कड़ी मेहनत की है
अहिंसा रन में करीब 5000 प्रतिभागी के भाग लेने की संभावना है। रन के लिए देश-विदेश से कई हस्तियों ने अपनी शुभेच्छा प्रेषित की है इंदौर में मध्य प्रदेश शासन के मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, कैलाश विजयवर्गीय, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, इंदौर विकास प्राधिकरण चेयरमैन जयपाल सिंह चावड़ा कलेक्टर इलैयाराजा, नगर निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल, पुलिस कमिश्नर एडिशनल कमिश्नर, ट्रैफिक महेश जैन, विधायक महेंद्र गार्डिया, रमेश मेंदोला, मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़, आकाश विजयवर्गीय, संजय शुक्ला जीतू पटवारी, विशाल पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि और शहर के नागरिक भी इस रन में भाग लेंगे।
प्रितेशसोनी इन्दौर