जोधपुर से साबरमती के लिए ट्रेन:दो ट्रेन चलेंगी, राष्ट्रीय शोक के कारण शालीमार एक्सप्रेस के प्रथम ठहराव से जुड़ा कार्यक्रम रद्द
जोधपुर से साबरमती के लिए ट्रेन:दो ट्रेन चलेंगी, राष्ट्रीय शोक के कारण शालीमार एक्सप्रेस के प्रथम ठहराव से जुड़ा कार्यक्रम रद्द

जोधपुर से साबरमती के लिए ट्रेन:दो ट्रेन चलेंगी, राष्ट्रीय शोक के कारण शालीमार एक्सप्रेस के प्रथम ठहराव से जुड़ा कार्यक्रम रद्द
जोधपुर से साबरमती के लिए ट्रेन सेवा सोमवार से शुरु होगी। साबरमती-भगत की कोठी-साबरमती के मध्य संचालित दो रेल सेवाओं का संचालन सोमवार 7 फरवरी से हाेगा। वहीं लता मंगेशकर के निधन पर राष्ट्रीय शोक के चलते शालीमार एक्सप्रेस के डेगाना जंक्शन पर रविवार से प्रथम ठहराव के उपलक्ष्य में होने वाला कार्यक्रम आज नहीं हुआ।मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने बताया कि सुर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर घोषित राष्ट्रीय शोक के चलते जोधपुर रेल मंडल के डेगाना जंक्शन स्टेशन पर रेल सेवा 14646 जम्मूतवी-जैसलमेर शालीमार एक्सप्रेस के रविवार को प्रथम ठहराव के उपलक्ष्य में वर्चुअल उद्घाटन कार्यकम था। गाड़ी के डेगाना जंक्शन स्टेशन पर ठहराव पर राजसमन्द सांसद दीया कुमारी इसे वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना करने वाली थी।
भगत की कोठी-साबरमती एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 14819, भगत की कोठी-साबरमती एक्सप्रेस रेल सेवा दिनांक सात फरवरी से गाड़ी संख्या 14819, जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस के रूप में संचालित होगी, यह रेल सेवा जोधपुर से प्रतिदिन सुबह 11.15 बजे रवाना होकर भगत की कोठी स्टेशन पर 11.23 बजे आगमन कर 11.25 बजे साबरमती के लिए प्रस्थान करेगी।इसी प्रकार गाड़ी संख्या 14820, साबरमती-भगत की कोठी एक्सप्रेस रेल सेवा सात फरवरी से गाड़ी संख्या 14820, साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस के रूप में संचालित होगी, यह रेल सेवा साबरमती से प्रतिदिन सुबह 7.45 बजे रवाना होकर भगत की कोठी स्टेशन पर दोपहर 15.26 बजे आगमन एवं 15.28 बजे प्रस्थान कर 15.50 बजे जोधपुर पहुंचेगी करेगी।गाड़ी संख्या 14803, भगत की कोठी-साबरमती सुपरफास्ट रेल सेवा सात फरवरी से गाड़ी संख्या 14803, जोधपुर-साबरमती सुपरफास्ट के रूप में संचालित होगी, यह रेल सेवा जोधपुर से प्रतिदिन रात्रि 21.20 बजे रवाना होकर भगत की कोठी स्टेशन पर 21.28 बजे आगमन कर 21.30 बजे साबरमती के लिए प्रस्थान करेगी। दोनों रेल सेवाओं के भगत की कोठी-साबरमती-भगत कोठी के मध्य संचालन समय एवं ठहराव पूर्वक रहेंगे।