भाई को ट्यूशन से लेने गई बहन की लाश मिली:शरीर पर जगह-जगह चोटों के निशान, 2 दिन से ढूढता रहा परिवार; थाने पहुंचे तो शव मिला
भाई को ट्यूशन से लेने गई बहन की लाश मिली:शरीर पर जगह-जगह चोटों के निशान, 2 दिन से ढूढता रहा परिवार; थाने पहुंचे तो शव मिला

भाई को ट्यूशन से लेने गई बहन की लाश मिली:शरीर पर जगह-जगह चोटों के निशान, 2 दिन से ढूढता रहा परिवार; थाने पहुंचे तो शव मिला
जोधपुर
पाल गांव में चार दिन पहले ट्यूशन पढ़ने गए अपने भाई को लेने निकली युवती का शव सांगरिया क्षेत्र में मिला है। शव चार दिन पूर्व ही मिल गया था, लेकिन घरवालों को इसका पता कल रात ही लग पाया। समाज के लोगों का कहना है कि युवती का अपहरण कर हत्या की गई है। हत्या करने के बाद शव को सांगरिया क्षेत्र में डाला गया है। मृतका के शरीर पर चोटों के कई निशान पाए गए हैं। इस मामले में पुलिस की लापरवाही से आक्रोशित समाज के लोग कुड़ी पुलिस थाने में एकत्र हो विरोध जता रहे है।पाल गांव निवासी 23 वर्षीय रेखा पुत्री अशोक भाटी रविवार को सुबह दस बजे ट्यूशन पढ़ने गए अपने भाई को लाने के लिए घर से निकली। इसके बाद उसका कहीं पता नहीं चल पाया। घरवालों ने दो दिन तक अपने स्तर पर खोजबीन की, लेकिन विफल रहे। आखिरकार उन्होंने कल बोरानाडा पुलिस थाने में युवती के गायब होने की सूचना दर्ज कराई।
शव रविवार दोपहर डेढ़ बजे सांगरिया फांटा के निकट रेल पटरी से करीब पांच सौ मीटर दूर मिला था।
शव रविवार दोपहर डेढ़ बजे सांगरिया फांटा के निकट रेल पटरी से करीब पांच सौ मीटर दूर मिला था।
इस पर बोरानाडा पुलिस ने उन्हें बताया कि एम्स मोर्चरी में तीन दिन से एक युवती का शव रखा है। परिजन जाकर देख कर शिनाख्त कर सकते है। ऐसे में रेखा की छोटी बहन ने एम्स मोर्चरी पहुंच शव की शिनाख्त अपनी बहन रेखा के रूप में की। कुड़ी पुलिस का कहना है कि रेखा का शव रविवार दोपहर डेढ़ बजे सांगरिया फांटा के निकट रेल पटरी से करीब पांच सौ मीटर दूर मिला था। शव को उन्होंने एम्स मोर्चरी में रखवा दिया।
छोटी बहन ने मोर्चरी में शव देख की बहन की पहचान।
छोटी बहन ने मोर्चरी में शव देख की बहन की पहचान।
इस कारण है हत्या की आशंका गांव के लोगों का कहना है कि रेखा पाल गांव से सांगरिया कैसे पहुंच गई? समाज के लोगों का कहना है कि ट्यूशन पढ़ाने वाले युवक ने रेखा से कहा था कि उसका भाई यहां से जा चुका है। इसके बाद रेखा वहां से रवाना हो गई। गांव के कुछ लोगों का कहना है कि उन्होंने एक कार में कुछ युवकों के साथ रेखा को जाते हुए देखा था। उसके चंद घंटों बाद ही सीधा रेखा का शव पुलिस को मिल गया था। उसके शरीर पर चोटों के निशान से जाहिर है कि उसकी हत्या की गई। वहीं, समाज के लोगों का कहना है कि कुड़ी पुलिस ने शव मिलते ही मोर्चरी में रखवा चुप्पी साध ली। पुलिस ने मृतका की शिनाख्त का प्रयास तक नहीं किया।