सिरोही: - देवनारायण बोर्ड राज्य मंत्री जोगिंदर सिंह अवाना का देवासी- रबारी समाज की ओर से सारणेश्वर जी धर्मशाला में किया भव्य स्वागत।
सिरोही: - देवनारायण बोर्ड राज्य मंत्री जोगिंदर सिंह अवाना का देवासी- रबारी समाज की ओर से सारणेश्वर जी धर्मशाला में किया भव्य स्वागत।

सिरोही: -
देवनारायण बोर्ड राज्य मंत्री जोगिंदर सिंह अवाना का देवासी- रबारी समाज की ओर से सारणेश्वर जी धर्मशाला में किया भव्य स्वागत।
राजस्थान देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह अवाना पहुंचे सिरोही, देवासी- रबारी समाज के युवाओ ने जगह जगह किया भव्य स्वागत, पिंडवाडा मे देवासी समाज ने किया भव्य स्वागत इसके बाद पहुँचे सिरोही, सारणेश्वर जी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया, उसके समाज के युवाओ ने नवपरगना देवासी समाज की धर्मशाला में भव्य स्वागत किया जहा पर समाज के सभी युवा मौजूद रहे, सारणेश्वर जी धर्मशाला मे राज्यमंत्री अवाना ने देवासी समाज के विषयो पर विचार विमर्श किया और उनकी समस्याओ को सुना, साथ ही उनकी समस्याओ के निजात के लिए आश्वाशन भी दिया गया, साथ ही युवाओ ने सिरोही मे स्थित देवनारायण बालक छात्रावास मे 50 सीटो से 100 सीटों तक बढ़ाने की मांग भी रखी गई, पिंडवाडा मे देवासी समाज के द्वारा राज्यमंत्री को ज्ञापन देकर की mbc वर्ग के लिए पिंडवाडा मे आवासीय विधालय खोलने की मांग की, राज्य मंत्री ने आश्वाशन दिया।