उपखंड प्रशासन व व्यापारियों की सयुंक्त बैठक कोरोना गाइडलाइन की पालन के दिए निर्देश
उपखंड प्रशासन व व्यापारियों की सयुंक्त बैठक कोरोना गाइडलाइन की पालन के दिए निर्देश

उपखंड प्रशासन व व्यापारियों की सयुंक्त बैठक कोरोना गाइडलाइन की पालन के दिए निर्देश
भीनमाल
भीनमाल। स्थानीय विकास भवन में कोरोना की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए व बढ़ते कोरोना मरीजों को लेकर उपखंड प्रशासन ने शहर के व्यापारियों व सामाजिक संगठनों की बैठक ली। बैठक में उपखंड अधिकारी जवाहरराम चौधरी ने व्यापारियों एवं सामाजिक संगठनों को कोरोना जागरुकता को लेकर निर्देश दिए वहीं गाइडलाइन की पालना के लिए पाबंद किया। उपखंड अधिकारी ने कोविड-19 से बचाव और रोकथाम के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड-19 पालन की अपील की। साथ ही राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के बारे में सभी व्यापारियों एवं सामाजिक संगठनों को जानकारी दी। विभागीय अधिकारियों को भी गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए लेकर निर्देश दिए गए। 2 गज दूरी मास्क जरूरी की पालना सुनिश्चित को लेकर अपील की गई।बैठक में तहसीलदार रामसिंह राव, बीसीएमओ डॉ दिनेश बिश्नोई, अधिशासी अधिकारी आशुतोष आचार्य, विकास अधिकारी हरकेश मीणा,पुलिस उप निरीक्षक किरण कुमार, संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, खाद्य व्यापार संघ अध्यक्ष ओमप्रकाश माहेश्वरी, शेखर व्यास, नरेश सुखाड़िया, श्रवणसिंह राव, देवेंद्र भंडारी, संजीव माथुर, कन्हैयालाल अग्रवाल शहीद लोग उपस्थित रहे।