पत्रकार राकेश दहिया ने गायों को गुड़ खिलाकर मनाया अपना जन्मदिन

जैसलमेर / फतेहगढ़ : पत्रकार और आरटीआई कार्यकर्ता राकेश दहिया के जन्मदिन पर क्षेत्र के लोगो ने उनके निवास स्थान पर पहुंचकर शुभकामनाए प्रेषित की ।

पत्रकार राकेश दहिया ने गायों को गुड़ खिलाकर मनाया अपना जन्मदिन
पत्रकार राकेश दहिया ने गायों को गुड़ खिलाकर मनाया अपना जन्मदिन

जैसलमेर / फतेहगढ़ : पत्रकार और आरटीआई कार्यकर्ता राकेश दहिया के जन्मदिन पर क्षेत्र के लोगो ने उनके निवास स्थान पर पहुंचकर शुभकामनाए प्रेषित की ।

राकेश दहिया ने अपने जन्मदिन पर गायों को गुड व हरा चारा खिलाया । राकेश दहिया को उनके जन्मदिन पर क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार चूतर सिंह राजपुरोहित, दर्जी समाज के समाजसेवी युवा उद्यमी जयराम दहिया डांगरी, मूल ओबीसी मोर्चा मंडल तहसील अध्यक्ष जोगाराम जाणी एवं बाबुलाल, दहिया समाज के वरिष्ठ भूराराम दहिया, शंकरलाल दहिया, राष्ट्रीय शराबबंदी युवा अध्यक्ष धर्माराम नेहरा, रामलाल जालाराम राजमथाई, प्रेम बांधेवा दहिया युवा पत्रकार और आरटीआई एक्टिविस्ट भादरसिं राजपुरोहित, मालाराम सांगड, लोरडीसर सरपंच प्रतिनिधि धर्माराम चौधरी, झिनझिनयाली करणी गौशाला के संचालक खेत सिंह रावणा, ऊमेदाराम दहिया, जनप्रतिनिधि जेठाराम चोकला, बबलु जोधपुर भरत लुणा, वीरेंद्र चेलक, दोसल छोड़ियां प्रकाश दहिया ने घर पहुंचकर राकेश दहिया को जन्मदिन की शुभकामनाए दी ।