शिवगंज के पत्रकार के साथ हुई पुलीसिया बदसलुकी को लेकर पत्रकारों ने सौंपा एसपी को ज्ञापन

शिवगंज के पत्रकार के साथ हुई पुलीसिया बदसलुकी को लेकर पत्रकारों ने सौंपा एसपी को ज्ञापन

शिवगंज के पत्रकार के साथ हुई पुलीसिया बदसलुकी को लेकर पत्रकारों ने सौंपा एसपी को ज्ञापन

सिरोही। सिरोही जिले के शिवगंज उपखण्ड मुख्यालय पर एक दैनिक अख़बार में संवाददाता के रूप में कार्य करने वाले पत्रकार जैसाराम माली को पिछले 9 अक्टूबर को शिवगंज थाना पुलिस ने असंवैधानिक तरीके से गिरफ्तार करने के विरोध में आज पत्रकार संगठन आईएफडब्ल्यूजे ने विरोध प्रदर्शन करते हुए अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर शिवगंज थाना अधिकारी अचलदान रतनू को हटाने की पुरजोर मांग रखी... जिलाध्यक्ष विक्रमसिंह करणोत के नेतृत्व में दर्जनों पत्रकारों ने एसपी कार्यालय पहुंचे, जहाँ एसपी ममता गुप्ता की अनुपस्थिति में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवाराम से मुलाक़ात कर शिवगंज थानाधिकारी की कार्यप्रणाली और पत्रकार के साथ द्वेषता पूर्ण कार्यवाही की निंदा करते हुए थानाधिकारी अचलदान को तुरंत प्रभाव से हटाने की मांग रखी। साथ ही जिलाध्यक्ष करणोत ने पूरे मामले से अवगत करवाते हुए कहा कि शिवगंज थाना पुलिस द्वारा पत्रकार जैसाराम की गिरफ्तारी को माननीय न्यायालय ने भू अनुचित करार देते हुए सीआरपीसी की धारा 41 का पालन नहीं करने के लिए पुलिस को फटकार भी लगाई साथ ही इस असंवैधानिक गिरफ्तारी को लेकर कोर्ट ने एसपी को भी लिखा हैं। जिलाध्यक्ष करणोत ने कहा कि जागरूक पत्रकार के विरूद्ध भी यदि पुलीसिया रौब दिखाकर गैर कानूनी ढंग से गिरफ्तार करने जैसी कार्रवाई अमल में लाई जा रही हैं तो क्षेत्र के निरक्षर और कानून की जानकारी नहीं रखने वाले आम लोगों के साथ शिवगंज थानाधिकारी अचलदान का रवैईया कैसा रहता होगा इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता हैं। एक जिम्मेदार अधिकारी के पद पर रहते हुए अचलदान पुलिस की साख पर बट्टा लगा रहे हैं, जिन्हें तुरंत प्रभाव से शिवगंज थाने से हटाने की जरूरत हैं। पत्रकारों की मांग को ध्यान से सुन समझ कर एडिशनल एसपी ने इस पूरे प्रकरण की जांच का आश्वासन देते हुए पत्रकारों के बात एसपी को अवगत करवाने की बात कही। इस अवसर पर पत्रकारों ने चेतावनी भरे लहज़े में कहा कि यदि उनकी मांग पर तुरंत प्रभाव से कार्यवाही नहीं की गई तो पत्रकार संगठन  आईएफडब्ल्यूजे आंदोलन पर उतरेगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की रहेगी। इस दौरान संगठन के जिला उपाध्यक्ष नीरज हरिव्यासी, गणपतसिंह मांडोली, अशोक कुमावत, ब्लॉक अध्यक्ष बाबूलाल परिहार, डुंगाराम पुरोहित, मनोज शर्मा, दिलीप मीणा, मुकेशपाल सिंह राव, हेमंत अग्रवाल, हर्षवर्धन व्यास, दिलावरसिंह गोहिल, लियाकत अली, रमेश टेलर, हम्मीर सिंह राव, सेसाराम, अनिल सिंह तोमर, महेंद्र माली, अश्विन कोठारी सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।