उदयपुर में मंगलवार को हुई कैलाश साहू टेलर कि तालिबानी तर्ज पर निर्मम हत्या

उदयपुर में मंगलवार को हुई कैलाश साहू टेलर कि तालिबानी तर्ज पर निर्मम हत्या  इस घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर घटना को अंजाम दिया बताया जा रहा है कि इस हत्या का मूल कारण कन्हैया कुमार टेलर ने कुछ समय पूर्व अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर नूपुर शर्मा का सपोर्ट करते हुए स्टेटस लगाया था तो धर्म विशेष के समुदाय ने उनके खिलाफ उदयपुर के थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी और धर्म विशेष वाह  कन्हैया कुमार के बीच इस पर लेकर समझौता भी हुआ  पर इससे भी नहीं समझे और इस घटना को अंजाम दिया शाम तक दोनों दरिंदे पुलिस की गिरफ्तारी में थे और इन दोनों का हाथ विदेशी आतंकवादी संगठनों से जुड़े हैं और इसकी जांच शुरू की जा चुकी है तथा सभी उदयपुरवासी इस निर्मम हत्या का आक्रोश व्यक्त करने कैलाश साहू टेलर की शव यात्रा में सम्मिलित हुए इस शव यात्रा में उदयपुर प्रतिपक्ष नेता गुलाबचंद कटारिया सहित वरिष्ठ नेता भी सम्मिलित हुए तथा इस घटना का विरोध जताया तथा घटना का पाकिस्तानी कनेक्शन होने का संदेशा होने से

इसकी जांच एनआईए को सौंपी जा चुकी है